Begin typing your search above and press return to search.

UP Police News: चौकी इंचार्ज ने की हेराफेरी: एनकाउंटर की धमकी देकर हवाला कारोबारी से लुटे 50 लाख रुपए, हुआ सस्पेंड

UP Police News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए के घोटाले के मामले में बेनीगंज के चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

UP Police News: चौकी इंचार्ज ने की हेराफेरी: एनकाउंटर की धमकी देकर हवाला कारोबारी से लुटे 50 लाख रुपए, हुआ सस्पेंड
X
By Neha Yadav

UP Police News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए के घोटाले के मामले में बेनीगंज के चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

व्यापारी को धमकी देकर लिए रूपए

जानकारी के मुताबिक़, पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार को शाहमारूफ में दुकान चलाने वाला एक व्यापारी (हवाला कारोबारी) गाड़ी से 85 लाख रुपये लेकर रविवार को नेपाल बॉर्डर पर किसी को देने के लिए निकला है. ये सूचना मिलते ही बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने गाड़ियों की चेकिंग की. चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने व्यापारी के गाड़ी को रोका. और उसके गाडी की चेकिंग की.

50 लाख की हेरफेरा की

चेकिंग के दौरान व्यापारी के पास से 85 लाख रुपये मिले. जिसके बाद आलोक सिंह ने कारोबारी को एनकाउंटर की धमकी दी . उससे 50 लाख रुपए अपने पास रख लिए और कारोबारी को 35 लाख रुपये वापस देकर भगा दिया. इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज ने इस बारे में किसी भी अफसर को सूचना नहीं दी और बिना किसी कार्रवाई की आरोपी व्यापारी को छोड़ दिया.

चौकी इंचार्ज निलंबित

कोतवाली थाना पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की 50 की हेराफरी की गयी है और आरोपी को भगा दिया गया है. जिसके बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने चौकी इंचार्ज को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और उसके ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी मारी में 44 लाख बरामद हुए हैं. कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज पर आलोक सिंह पर गबन और भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story