UP Police Bharti 2025: पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 30 हजार पदों पर होगी भर्तियां, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही 30,000 पदों पर नई पुलिस भर्ती निकलने वाली है.

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही 30,000 पदों पर नई पुलिस भर्ती निकलने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने विधानसभा में इस बात का ऐलान किया है.
यूपी पुलिस में होगी 30000 नई भर्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 2017 से अब तक करीब 1.56 लाख पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है. प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. वर्तमान में 60 हजार पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती चल रही है. जो अगले एक महीने के भीतर ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. इसके बाद यूपी पुलिस में ज्वाइन में हो जाएंगे.
इसके अलावा भी पुलिस में जल्द ही 30 हजार नई भर्तियां की जाएंगी. जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. मिशन शक्ति के तहत पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण की सुविधा दी जाएगी.
जीआरपी में 2668 पुलिसकर्मियों की तैनाती
वहीँ, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में 2668 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस कमिश्नर और आईजी रेंज से 47 साल से कम आयु वाले 215 उपनिरीक्षक और 2453 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी के नामांकन भेजने को कहा है. बता दें, जिन पुलिसकर्मियों की जीआरपी में नियुक्ति पूरी हो चुकी है. उनकी जगह पर नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है. जो मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा में योगदान देंगे. इसकी छह वाहिनियों का भी गठन किया गया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( ANTF) का भी सरकार ने गठन किया है. साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब, 18 परिक्षेत्र थानों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की स्थापना की गई है.