Begin typing your search above and press return to search.

UP News : पिता का रिश्ता हुआ शर्मसार... की ऐसी हरकत की मौत के गाल में समा गया दुधमुंहा

UP News : पिता के नशे ने एक दुधमुंहे बच्चे की जान ले ली. इस आरोपी के नशे ने बेटे ही नहीं इसके पूरे परिवार की जिंदगी तबाह कर दी है.

UP News : पिता का रिश्ता हुआ शर्मसार... की ऐसी हरकत की मौत के गाल में समा गया दुधमुंहा
X
By Meenu Tiwari

UP News : उत्तर प्रदेश में पिता के रिश्ते को शर्मसार कर दे ऐसी घटना सामने आई है. पिता के नशे ने एक दुधमुंहे बच्चे की जान ले ली. इस आरोपी के नशे ने बेटे ही नहीं इसके पूरे परिवार की जिंदगी तबाह कर दी है. पत्नी की भी मानसिक हालत इस शराबी पति के कारण हमेशा ख़राब रहती है और इन्हीं सबके चलते एक नन्हा मौत के गाल में समा गया. ग्रामीणों के अनुसार शराब पीने की वजह से गुस्साई पत्नी ने सतीश को थप्पड़ मारा, जिससे वह कुर्सी से नीचे गिर गया। हाथों से छूटकर मासूम बेटा भी गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस आरोपी के शराब के नशे में मानवता को शर्मसार कर दे ऐसी कई विडियो सामने आई है.


बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हृदय विदारक घटना से गांव के हर किसी का दिल दहल गया। इस मामले में आरोपी के बड़े भाई लालजी प्रसाद ने मितौली थाने में अपने छोटे भाई सतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। पहले भी बच्चे को हवा में उछालने की घटना हुई है। दूसरे वीडियो में सतीश मासूम बच्चे की एक टांग के सहारे उल्टा लटकाकर ले जाता दिखाई दे रहा। यह देख गांव की एक महिला उससे वह बच्चा ले लेती है, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो जाती है।


आरोपी सतीश का विवाह करीब 15 वर्ष पहले मूड़ा गांव से हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि इसके दो पुत्र थे। एक पुत्र करीब छह वर्ष का है जो अपने ननिहाल में मामा मामी के पास रह रहा है। बताते हैं कि मासूम की मां का मानसिक संतुलन सही न रहना और पिता के शराबी होने की वजह से उसके बड़े पुत्र को उसके ननिहाल वाले साथ ले गए थे।

Next Story