Begin typing your search above and press return to search.

UP News : शराब के नशे में पति करता था मोहल्ले में लड़ाई, तो पत्नी बांध देती है चारपाई पर, Vedio वायरल

पति आए दिन शराब के नशे में धुत होकर आसपास के लोगों से झगड़ा करता है, जिससे रोज घर में कलह होती है और पड़ोसियों से रिश्ते बिगड़ जाते हैं। पत्नी ने बताया कि उसकी इसी आदत के कारण पति को चारपाई से बांध देती है।

UP News : शराब के नशे में पति करता था मोहल्ले में लड़ाई, तो पत्नी बांध देती है चारपाई पर, Vedio वायरल
X
By Meenu Tiwari

Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। जो पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दे। इस वीडियो में एक शख्स चारपाई से बंधा है और उसकी पत्नी उसके सामने खड़ी होकर ऊंची आवाज में उससे बात कर रही है।


मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. मामला अब थाने पहुंच गया है और पुलिस ने पति पत्नी को सुलह करने की बात कही है। शख्स की मां ने अपने घर की बात को थाने तक पहुंचाया है और पुलिस से गुहार लगाई है कि हमें इस औरत से बचा लो।


वायरल वीडियो की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चारपाई से बंधा व्यक्ति प्रदीप, निवासी हामिदपुर, थाना टप्पल का है, जिसका अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चलता रहता है। पत्नी उसे खाट से बांध देती है।


जांच में प्रदीप की पत्नी ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में धुत होकर आसपास के लोगों से झगड़ा करता है, जिससे रोज घर में कलह होती है और पड़ोसियों से रिश्ते बिगड़ जाते हैं। पत्नी ने बताया कि उसकी इसी आदत के कारण पति को चारपाई से बांध देती है।


उधर प्रदीप की मां ने प्रदीप की पत्नी यानी अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि मेरी बहू के पास कट्टा यानी अवैध हथियार है और उसी के बल पर वह मुझे और मेरे बेटे को धमकाती रहती है और बेटे को चारपाई से बांध देती है। वह हमारे साथ मारपीट भी करती है। हथियार हमसे छुपाकर रखती है, हमें न्याय मिलना चाहिए।


वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना टप्पल पुलिस ने प्रदीप की पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story