UP News: पिता जी विधायक है हमारे! विधायक के बेटे का रौब, 10 हजार का बिल देख बार में की मारपीट, देखिए VIDEO
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक विधायक के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां बर्थडे पार्टी के दौरान ज्यादा बिल देखकर MLC के बेटे भड़क गए यही नहीं यहां तक की पावर का रौब दिखाकर बार तक बंद करने की धमकी दे डाली.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक विधायक के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां बर्थडे पार्टी के दौरान ज्यादा बिल देखकर MLC के बेटे भड़क गए यही नहीं यहां तक की पावर का रौब दिखाकर बार तक बंद करने की धमकी दे डाली.
दरअसल सोमवार देर रात, दिल्ली रोड स्थित स्पाइस लाउंज बार एंड रेस्टोरेंट में भाजपा नेता का बेटा क्षितिज अंजन अपने करीब 10-12 दोस्तों और पीए के साथ पहुंचा. पार्टी की शुरुआत बीयर और चिकन से हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला बिगड़ गया.
हुक्के की डिमांड से शुरू हुआ विवाद
बार मैनेजर के मुताबिक, क्षितिज ने बार में पहुंचते ही हुक्के की मांग की, जिसे न मिलने पर नाराज़गी ज़ाहिर की. इसके बाद पार्टी का माहौल धीरे-धीरे गर्माने लगा. खाने-पीने का ऑर्डर जारी रहा, लेकिन असली हंगामा तब शुरू हुआ जब बिल सामने आया.
ज़्यादा का बिल देख भड़के
करीब दो घंटे तक पार्टी करने के बाद जब वेटर ने 10,000 रुपये से अधिक का बिल थमाया, तो भाजपा नेता के बेटे को गुस्सा आ गया. बार स्टाफ का आरोप है कि क्षितिज ने बिल देने से इनकार करते हुए खुद को विधायक का बेटा बताया और धमकी दी कि बार को तुरंत बंद करवा देगा.
CCTV में कैद हंगामा
बार मैनेजर मिथुन का कहना है कि क्षितिज और उसके साथियों ने वेटर से हाथापाई शुरू कर दी, जिससे उसके कपड़े तक फट गए. बार में तोड़फोड़ भी की गई. पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हुई, जिसे बार संचालक ने मझोला थाना पुलिस को सौंपा है.
बार बंद कराने की धमकी
घटना के दौरान MLC के पीए सुमित कुमार ने कथित तौर पर फूड इंस्पेक्टर को फोन कर बार की चेकिंग और बंद कराने की मांग की. आरोप है कि किसी अधिकारी ने बार मैनेजर को कॉल कर कार्रवाई की धमकी दी.
MLC ने आरोपों को नकारा
भाजपा MLC गोपाल अंजन ने पूरे मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका बेटा बीमार है, हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी के दौरान जो 11,000 रुपये का बिल आया था, उसे बेटे ने मौके पर ही चुका दिया था.
पुलिस जांच में जुटी
मामले को लेकर बार संचालक रोहित सूरी ने थाने में तहरीर दी है, और CCTV फुटेज भी सौंपा है. एडिशनल एसपी मुरादाबाद के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.
