UP NEWS : पति को हुआ पत्नी के नाजायज संबंध का शक, तो पत्नी ने पति का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
UP NEWS : एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.

UTTAR PRADESH BIJNAUR NEWS : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
स्योहारा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले इस व्यक्ति की शादी करीब दस साल पहले कोतवाली देहात क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. पति पिछले डेढ़ साल से मुरादाबाद में किराए के मकान में रहकर दुकान चला रहा था. वह महीने में एक या दो बार ही घर आता था ताकि बच्चों और पत्नी से मिल सके. लेकिन पिछले एक साल से पत्नी का व्यवहार अचानक बदल गया. वह अक्सर झगड़ा करने लगी. पति को शक हुआ कि पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से नाजायज रिश्ता चल रहा है. जब उसने छानबीन की तो उसके शक की पुष्टि हो गई.
पति का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर से करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया और वह सारा सामान अपने प्रेमी को दे दिया. जब पति ने इसका विरोध किया तो पत्नी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. पति के मुताबिक, पत्नी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग की. लोकलाज के डर से उसने मजबूरी में अपने ही आशिक के खाते में 11,000 रुपये भेज दिए.
