Begin typing your search above and press return to search.

UP News: लखनऊ में ठंड का कहर, 3 फरवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश...

UP News: लखनऊ में ठंड का कहर, 3 फरवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश...
X
By Sandeep Kumar

लखनऊ। शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि 3 फरवरी तक कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने कहा, "जिन स्कूलों में कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित की जा रही हैं, उनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ही होगा।"

आदेश में कहा गया है, "कक्षाओं में छात्रों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक कमरे में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए रूम हीटर आदि का उपयोग किया जाए।"

छात्रों को कक्षाओं/प्रैक्टिकल/परीक्षाओं के लिए बाहर/खुले में नहीं बैठाया जाना चाहिए। छात्रों के लिए वर्दी पहनने की बाध्यता को अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए और यह सलाह दी जाती है कि छात्रों को केवल गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल आने की अनुमति दी जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story