Begin typing your search above and press return to search.

UP News: कुत्तों को मिलेगी सजा! पहली बार काटा तो 10 दिन..दोबारा काटा तो होगी उम्रकैद, पढ़िए पूरा मामला

Kutto Ko Hogi Saja: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के बाद अब कुत्तों के हमले पर नकेल कसने की तैयारी में है। जिसके लिए एक नया आदेश जारी किया गया है। इसमें कुत्तों को 10 साल की जेल से लेकर उम्रकैद का प्रावधान है।

UP News: कुत्तों को मिलेगी सजा! पहली बार काटा तो 10 दिन..दोबारा काटा तो होगी उम्रकैद, पढ़िए पूरा मामला
X

UP News

By Chitrsen Sahu

Kutto Ko Hogi Saja: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के बाद अब कुत्तों के हमले पर नकेल कसने की तैयारी में है। जिसके लिए एक नया आदेश जारी किया गया है। इसमें कुत्तों को 10 साल की जेल से लेकर उम्रकैद का प्रावधान है।

नगर विकास प्रमुख सचिव ने जारी किया नया आदेश

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। जिला अस्पताल के मॉडल एंटी रेबीज क्लिनिक के आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना 13 लोग कुत्ते के काटने से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले एक महीने में 394 लोगों को कुत्ते ने काटा है। इसके अलावा घटनाए सामने आ रही है। इसी को देखते हुए नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से नया आदेश जारी कर दिया गया है।

पहली बार काटने पर होगी 10 दिन की जेल

नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, नगर निगम की ओर से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (ABC) बनाया जाएगा। अगर किसी को पहली बार कुत्ता काटता है, तो उस कुत्ते को 10 दिन के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (ABC) में रखा जाएगा। इस दौरान उसकी मेडिकल जांच की जाएगी। अगर वह किसी बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसे आइसोलेट किया जाएगा।

कुत्ते पर लगाई जाएगी माइक्रोचीप

10 दिन की कैद के बाद कुत्ते को छोड़े जाने से पहले उसके व्यवहार और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसपर माइक्रोचीप लगाई जाएगी। इससे किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सकता है। इतना ही नहीं उस कुत्ते का पूरा डेटा भी संभालकर रखा जाएगा।

दोबारा काटने पर होगी आजीवन कारावास की सजा

एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर से बाहर आने के बाद भी अगर कुत्ते के बरताव में कोई बदलाव नहीं आता और वह किसी दूसरे व्यक्ति को काटता है, तो उसे आदतन खटकना माना जाएगा। जिसके बाद उसे पकड़कर दोबारा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेजा जाएगा और उसे तब छोड़ा जाएगा, जब कोई उसे गोद लेना चाहता हो।

तीन सदस्यीय जांच समिति होगी गठित

बताया जा रहा है कि इन सब प्रक्रिया के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित की जाएगी। जिसमें नगर निगम अधिकारी, पुलिस की टीम और स्थानिय निकाय का प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह तीन सदस्यीय जांच समिति यह जांच करेगी कि कुत्ता उकसाने या फिर खुद आक्रामक होकर लोगों को काट रहा है।

उसकाने वाले पर भी होगी कार्रवाई

अगर कुत्ता उसकाने पर लोगों को काट रहा है तो उसे उसकाने वाले पर कार्रवाई होगी। वहीं अगर कुत्ता खुद आक्रामक होकर काट रहा है तो उसे दोबारा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेजा जाएगा और उसे तब छोड़ा जाएगा, जब कोई उसे गोद लेना चाहता हो।

Next Story