Begin typing your search above and press return to search.

UP NEWS: जंगल से मिले 40 गायों के अवशेष, सड़क पर कंकाल रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, Video

UP NEWS: जंगल से 40 गायों के अवशेष मिले हैं, घटना के बाद से पूरे शहर में आक्रोश फ़ैल गया हैं. मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गयी है.

UP NEWS: जंगल से मिले 40 गायों के अवशेष, सड़क पर कंकाल रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, Video
X
By Kapil Markam

UP NEWS: मथुरा के धौरेरा से एक हैरान करने वाला सामने आया है जहाँ जंगल से 40 गायों के अवशेष मिले हैं, घटना के बाद से पूरे शहर में आक्रोश फ़ैल गया हैं. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर कंकाल रखकर रोड जाम कर जमकर हंगामा किया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के शुक्रवार सुबह की हैं. इस एरिया में 1 किलोमीटर के आसपास ही लगभग 5 गोशाला हैं. यहाँ 40 गाय मृत मिलीं. जिससे इलाके के लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया. गोशाला के इस तरह के अवशेष देखने के बाद आक्रोशित शहरवासियों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया.


रोड जाम से मथुरा-वृन्दावन के राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही गाडियों की कतार भी लग गई. जिसके बाद इस रोड जाम की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगो को समझाइश दी. पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं समझे और करीब 2 किलोमीटर तक रोड जाम रखा. लगातार समझाने के बाद भी जब लोग नही माने तो पुलिस 3 घंटे बाद लाठीचार्ज पर उतर गयी. इस दौरान लगभग 4-5 लोग घायल भी हुए. इसके बाद पुलिस ने गाय के अवशेष अपने कब्जे में ले लिया.

दरअसल, शुक्रवार की सुबह कुछ लोग मथुरा वृंदावन रोड स्थित पीएमवी कॉलेज के पास के जंगल पहुंचे. जहाँ उन्होंने लगभग 40 गायों को जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हुए देखा. इसके बाद लोग इस तरह से गायों की हालत देख बौखला गये और तत्काल गाड़ी बुलाकर सभी गाय के अवशेष इकठ्ठा कर सड़क पर ले आये. इतने में ही हिन्दू संगठन के कार्यकता और सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षक भी मौके पर पहुँच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पूरी घटना कि जानकारी पुलिस को देकर मामला उनको सौंप दिया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले को जल्द सुलझाने और आरोपियों के बारे में जानकारी मिलते ही कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन दिया हैं.

Kapil Markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story