Begin typing your search above and press return to search.

UP New 34 Deputy SP: उत्तरप्रदेश पुलिस को मिले 34 नए डिप्टी SP, DG ट्रेनिंग ने ली परेड की सलामी

34 नए डिप्टी SP को 12 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। मुरादाबाद शहर में स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड

उत्तरप्रदेश पुलिस को मिले 34 नए डिप्टी SP, DG ट्रेनिंग मे ली परेड की सलामी
X
By Chitrsen Sahu

UP New 34 Deputy SP: मुरादाबाद: आखिरकार उत्तरप्रदेश पुलिस (UP POLICE) को 34 नए डिप्टी SP मिल गए हैं। 34 नए डिप्टी SP को 12 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। मुरादाबाद शहर में स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान DG ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली और पुलिस अकादमी के ADG ने शपथ दिलाई।

CM योगी से करेंगे मुलाकात

डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान नए डिप्टी SP के परिजन और अभिभावक भी मौजूद रहे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हो सके। इसलिए सभी नए डिप्टी SP शनिवार 7 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।

9 महिला सहित 34 नए डिप्टी SP

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा-2023 में चयनित 36 डिप्टी SP के बैच को करीब एक साल पहले ट्रेनिंग के लिए डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में भेजा गया था। इस दौरान 2 अभ्यर्थी किसी कारण से बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर चले गए थे। फाइनल परीक्षा में सभी 34 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए। इसमें 9 महिला और 25 पुरुष डिप्टी SP शामिल है।

दी गई कड़ी ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि सभी 34 प्रशिक्षु डिप्टी SP को एक साल इंडोर और आउटडोर में ट्रेनिंग दी गई है। इस दौरान उन्हें साइबर अपराध रोकने जैसी कई खास ट्रेनिंग भी दी गई है। वहीं पुलिसिंग की कई शाखाओं से सभी को प्रशिक्षित किया गया है।

इन्हें किया गया सम्मानित

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली के रहने वाले गौरव उपाध्याय सर्वांग सर्वाेत्तम, महाराजगंज की रहने वाली आकांक्षा गौतम इंडोर टॉपर और गाजियाबाद के रहने वाले अवनीश कुमार सिंह आउटडोर टॉपर चुने गए हैं। जिन्हें डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में सम्मानित किया गया।

Next Story