Begin typing your search above and press return to search.

UP Nagar Nigam News : नगर निगम का बड़ा फैसला: होटल, अस्पताल और पैथोलॉजी का लाइसेंस शुल्क हुआ दोगुना, 1 अप्रैल से बढ़ेगी महंगाई, जानें क्या क्या होगा महंगा

UP Nagar Nigam News : नगर निगम सदन की बैठक के बाद लिए फैसले से शहर में मौजूद होटल, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी का लाइसेंस कर दो गुना तक बढ़ा दिया गया है और यह नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा

UP Nagar Nigam News : नगर निगम का बड़ा फैसला: होटल, अस्पताल और पैथोलॉजी का लाइसेंस शुल्क हुआ दोगुना, 1 अप्रैल से बढ़ेगी महंगाई, जानें क्या क्या होगा महंगा
X

UP Nagar Nigam News : नगर निगम का बड़ा फैसला: होटल, अस्पताल और पैथोलॉजी का लाइसेंस शुल्क हुआ दोगुना, 1 अप्रैल से बढ़ेगी महंगाई, जानें क्या क्या होगा महंगा

By UMA

UP Nagar Nigam News : लखनऊ : नगर निगम सदन की बैठक के बाद लिए फैसले से शहर में मौजूद होटल, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी का लाइसेंस कर दो गुना तक बढ़ा दिया गया है और यह नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा

शहर के लगभग 40 लाख आबादी के जेब पर इसका सीधा असर होगा, कल मंगलवार को हुई नगर निगम सदन की बैठक में होटल, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी समेत 10 प्रकार के संस्थानों का लाइसेंस कर 2 गुना तक बढ़ा दिया गया है जिससे रहना खाना और अस्पताल में इलाज कराना काफी महंगा हो जायेगा

और उसके साथ ही नगर निगम के कल्याण मंडपों का रेंट भी 40 परसेंट तक बढ़ाया गया है जिससे शादी समारोह आदि में भी अब खर्च ज्यादा होगा, लेकिन विरोध के चलते फिलहान अभी स्पा सेंटर, कोचिंग सेंटर और शोरूम समेत 20 तरह के संस्थानों का लाइसेंस शुल्क अभी स्थगित किया गया है।

शहर में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी का लाइसेंस शुल्क 2 गुना तक बढ़ गया है जो की एक अप्रैल से लागू हो जाएगा, रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम, प्रसूति होम आदि का लाइसेंस शुल्क बढ़ाने के विषय में करीब दो साल पहले ही निगम में पास हो गया था लेकिन राजनीतक दबाव के चलते यह नियम लागु नही किया जा सका था, मिली जानकारी के अनुसार निगम पिछले 20 साल से लाइसेंस जारी कर रहा है, लेकिन कर में बढ़ोतरी अब जाकर हुआ है, इससे निगम की आय 5 करोड़ से बढ़कर अब 10 करोड़ रूपये सालाना हो जाएगी

शहर में निगम के करीब 12 कल्याण मंडप है, महंगाई के जमाने में अभी तक ये भवन सस्ते हुआ करते थे जिसे कोई आम आदमी किराये पर लेकर शादी समारोह आदि कर लेता था, अच्छी फेमस जगह पर होने के कारण इसकी मांग भी खूब रहती है, महानगर कल्याण मंडप की बुकिंग के लिए लोग महीनो पहले ही आ जाते है, यहाँ चार महीने से पहले की बुकिंग नही ली जाती, इस मंडप की खासियत यहाँ करीब 30 हजार वर्ग फीट का खुला लॉन और एसी कमरे भी हैं, इस कल्याण मंडप की बुकिंग की सुविधा भी आसान है इसे लोग किस्तों में भी दे सकते है लेकिन अब इसका किराया 40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है

इन संस्थानों पर अभी लाइसेंस शुल्क नहीं

जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर सहित 20 प्रकार के संस्थानों पर भी कर वसूली की तैयारी की गई थी लेकिन फ़िलहाल इसे स्थगित किया गया है, बीजेपी पार्षद अनुराग मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई थी जिसके चलते निगम ने इन संस्थानों का लाइसेंस शुल्क अभी स्थगित कर दिया है, इसके चलते अब बेकरी, सभी तरह के ब्रांडेड कपड़ा शोरूम, ज्वैलरी शोरूम, स्पा सेंटर, CA ऑफिस, जूता शोरूम, टी स्टाल, बिल्डर्स रजिस्ट्रेशन, फैब्रीकेटर्स, आरा मशीन, बिल्डिंग मैटेरियल दुकान, पेंट की दुकान व फर्नीचर की दुकानों इन सभी को अभी ज्यादा शुल्क से राहत मिलेगी

Next Story