UP Moradabad News : रूह कंपा देने वाली वारदात : मासूम नुसरत को तालाब तक घसीट ले गए आदमखोर कुत्ते, नोंच-नोंचकर ले ली जान, पढ़े कलेजा फटा देने वाली पूरी खबर
UP Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाए, थाना डिलारी क्षेत्र के काजीपुरा गांव में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने महज 4 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया

UP Moradabad News : रूह कंपा देने वाली वारदात : मासूम नुसरत को तालाब तक घसीट ले गए आदमखोर कुत्ते, नोंच-नोंचकर ले ली जान, पढ़े कलेजा फटा देने वाली पूरी खबर
मुरादाबाद : Moradabad Stray Dog Attack : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाए, थाना डिलारी क्षेत्र के काजीपुरा गांव में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने महज 4 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया, कुत्ते बच्ची को घसीटते हुए सुनसान तालाब के पास ले गए और उसे बुरी तरह नोंच नोंचकर मार डाला, इस खौफनाक मंजर ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दिया है और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है
Moradabad Stray Dog Attack : खेलते समय झपट्टा मार ले गए कुत्ते
मिली जानकारी के मुताबिक, काजीपुरा निवासी नौशाद, जो पेशे से सोनार है, उनकी चार साल की सबसे छोटी बेटी नुसरत कल देर शाम करीब 6 बजे घर के पास ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी अचानक वहा आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, कुत्तों को देख साथ खेल रहे दूसरे बच्चे तो डरकर भाग निकले, लेकिन नुसरत उनकी पकड़ से नहीं बच पाई आदमखोर कुत्तों ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे घसीटते घसीटते पास के एक तालाब की तरफ ले गए
जब तालाब किनारे पिता ने देखा
काफी देर तक जब नुसरत घर नही लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी, अंधेरा होने पर पिता नौशाद और अन्य गाँव वालो ने बच्ची की तलाश शुरू की, ढूंढते ढूंढते जब लोग गांव के बाहरी इलाके में स्थित तालाब के पास पहुंचे, तो वहा का नजारा देख सबकी रूह काप गई, करीब आधा दर्जन कुत्ते मासूम नुसरत को घेरकर उसे बुरी तरह नोंच रहे थे, ग्रामीणों ने शोर मचाकर कुत्तों को भगाया और लहूलुहान नुसरत को कुत्तो के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, आदमखोर कुत्तो ने बच्ची के शरीर को इस कदर छलनी कर दिया था की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया
चार भाई बहनो मे सबसे छोटी थी नुसरत
नौशाद के चार बच्चे है, जिनमे एक बेटा और तीन बेटिया है नुसरत घर में सबसे छोटी और सबकी लाडली थी, कल शाम को वह पड़ोस के रियासत के बच्चों के साथ खेलने गई थी, पर किसे पता था की वह कभी लौटकर घर नही आएगी, इस घटना के बाद से नौशाद के घर में मातम पसरा है, परिजनो ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया आज नम आंखों के साथ मासूम नुसरत का अंतिम संस्कार किया गया
कुत्तो का बढ़ता आतंक और प्रशासन की लापरवाही
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव वालों में भारी गुस्सा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नही दिया
