Begin typing your search above and press return to search.

UP Monsoon Update 2025: उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, CM ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश

UP Monsoon Update 2025: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने लगी है। क्योंकि प्रदेश में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। मौमस विभाग ने

उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, CM ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश
X
By Chitrsen Sahu

UP Monsoon Update 2025: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने लगी है। क्योंकि प्रदेश में प्री मानसून (UP Pre monsoon) की एंट्री हो चुकी है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। मौमस विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौमस विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उसमें लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है।

पारा 40 डिग्री से निचे

प्रदेश में प्री मानसून की एंट्री होते ही अब लू और गर्मी का असर खत्म हो गया है, जिसके कारण पारा 40 डिग्री से निचे आ गया है। वहीं अगर बात करें अन्य जिलों की तो पिछले 24 घंटे में वाराणसी सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जौनपुर दूसरा ऐसा शहर है,जहां का तापमान 39.1 डिग्री रहा।

24 घंटे में 46 से ज्यादा जिलों में बारिश

इसी के साथ हम बात करें बारिश की तो सोमवार को 24 घंटे में 46 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। बरेली में सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 6 घंटे की बारिश में कॉलोनी और हाईवे घुटने तक लबालब भर गए, जहां 149 मीमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से लोगों को राहत तो मिली ही पर वो ज्यादा बारिश से हलाकान भी होते हुए दिखाई दिए।

18 से 22 जून तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 से 22 जून तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जून को प्रदेश में मानसून प्रवेश कर सकता है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ही बौछारें पड़ेंगी। 19 जून को बारिश का दायरा बढ़ेगा और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं 20 जून को लगभग सभी जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ ही 21 से 22 जून को भी मौसम खराब रहेगा और कई क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई है।

CM योगी का अधिकारियों को निर्देश

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित इलाकों का तुरंत सर्वे करें साथ ही राहत कार्यों की निगरानी करें और जहां भी जनहानी या पशुहानी हुई हो वहां पर तुरंत मुआवजा दिलाए। इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं योगी सरकार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने, सुरक्षित जगहों पर रहने और मौसम विभाग के चेतावनियों के पालन करने की अपील की है।

Next Story