Begin typing your search above and press return to search.

पिता बना हैवान! मामूली सी बात पर हुआ नाराज; बहु-बैठे को मारी गोली, गिरफ्तार..जानिये पूरा मामला

पिता बना हैवान! मामूली सी बात पर हुआ नाराज; बहु-बैठे को मारी गोली, गिरफ्तार..जानिये पूरा मामला
X
By Ashish Kumar Goswami

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक पिता (ब्रजवीर सिंह) ने मामूली से विवाद पर नाराज होकर अपने ही बेटे (रॉबिन) और बहु (रविता) गोली चला दी। जिसके बाद बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल बहु का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, इस पुलिस ने इस मामले पर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मामूली झगड़े ने लिया खूनी रूप

यह दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। पुलिस और परिजनों के अनुसार, पिता ब्रजवीर सिंह और बेटे रॉबिन उर्फ जॉनी के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। पड़ोसियों ने बताया कि ब्रजवीर का अक्सर अपने बेटे और बहू से सेवा और देखभाल को लेकर झगड़ा होता रहता था। इसी विवाद ने आज इतना भयानक रूप ले लिया कि गुस्सैल पिता ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक निकाल ली।

बहू ने बताई आपबीती

जिला अस्पताल में भर्ती घायल बहू रविता ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ससुर ने पहले उनके पति रॉबिन पर गोली चलाई, जो उनके पेट में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविता जब अपने पति को बचाने दौड़ीं, तो ससुर ने उन पर भी गोली चला दी। रविता ने बहादुरी दिखाते हुए बंदूक पकड़ ली, जिससे गोली उनके हाथ में लगी। फायरिंग की आवाज़ सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुँचे और तुरंत पति-पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रॉबिन को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। आरोपी पिता ब्रजवीर सिंह घटना के बाद पड़ोसी के घर छिप गया था, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। एसएसपी ने बताया कि, शुरुआती जाँच में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल बहू रविता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Next Story