Begin typing your search above and press return to search.

UP News: 7 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान! 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु, अधिकारियों की भी हुई तैनाती

UP Me Laga Pashu Lockdown: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण पशुपालकों और प्रशासन दोनों मे हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में पशु लॉकडाउन लगा दिया गया है और 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु कर दी गई है। में ऐसे पशुओं के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

UP News:  7 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान! 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु, अधिकारियों की भी हुई तैनाती
X

UP News

By Chitrsen Sahu

UP Me Laga Pashu Lockdown: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण पशुपालकों और प्रशासन दोनों मे हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में पशु लॉकडाउन लगा दिया गया है और 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु कर दी गई है। ऐसे में पशुओं के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

प्रमुख और विशेष सचिव की तैनाती

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में पशु लॉकडाउन लगा दिया गया है और 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु कर दी गई है। इसके साथ ही प्रमुख और विशेष सचिव की तैनाती कर दी गई है।

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने की प्रेसवार्ता

बता दें कि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लंपी वायरस ने पशुपालकों के साथ ही साशन- प्रशासन की भा चिंता बढ़ा दी है। जिसके कारण 7 जिलों में पशु लॉकडाउन लगा दिया गया है और 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के जिन 7 जिलों में पशु लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के जिन 7 जिलों में पशु लॉकडाउन लगाया गया है, उसमें महाराजगंज, सोनभद्र, बलिया, गाजिपुर, चंदौली कुशीनगर और देवरीया शामिल है। यहां पर पशुओं के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और किसी भी तरह के पशु बाजार नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही बस्ती, मऊ, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में विशेष निगरानी शुरु की गई है।

लंपी वायरस क्याा है

लंपी वायरस एक संक्रामक वायरस है। जो कि गायो और भैसों में फैलता है। इस वायरस के कारण पशुओं की त्वचा में गांठे पड़ जाती है। यह गांठ बाद में घाव के रुप में बदल जाती है। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण गायो और भैसों की मौत भी हो जाती है।

पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण

  • पशुओं को बुखार आना
  • त्वचा पर गांठे पड़ना
  • गांठों का घाव बनना
  • गायों का खाना न खाना
  • दूध उत्पादन में कमी आना

लंपी वायरस कैसे फैलता है

लंपी वायरस सीधे तौर पर कीट पतंगों से फैलता है। अगर कोई पशु लंपी वायरस से ग्रसित है और कोई किट-पतंग उसके संपर्क में आकर दूसरे पशु के पास जब जाता है तो यह वायरस फैलता है।

लंपी वायरस के उपाय

  • सावधानी और स्वछता सबसे जरूरी
  • स्वस्थ पशुओं को बिमार पशुओं से दूर रखें
  • कीटनाशकों का लगातार छिड़काव करें

Next Story