Begin typing your search above and press return to search.

UP Weather Update: 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन 22 जिलों में गिर सकती है बिजली

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के लोगों को अब भीषण गर्मी और तेज धूप से तो राहत मिली ही है, लेकिन अब उन्हें तेज आंधी और बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर है कि आज मानसून बिहार के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। प्रदेश में प्री मानसून के बीच मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 22 जिलों में बीजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

UP Weather Update: 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन 22 जिलों में गिर सकती है बिजली
X
By Chitrsen Sahu

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के लोगों को अब भीषण गर्मी और तेज धूप से तो राहत मिली ही है, लेकिन अब उन्हें तेज आंधी और बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर है कि आज मानसून बिहार के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। प्रदेश में प्री मानसून के बीच मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 22 जिलों में बीजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

आपस में टकराएंगे लो सिस्टम

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो सिस्टम बना है, जो दो-तीन दिन में आपस में मिल जाएंगे। मानसूनी बारिश का यह दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आज बुधवार को दक्षिणी हिस्सों वाराणसी और मिर्जापुर जैसे 13 जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं पूर्वी हिस्सों के 22 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रताप को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम

बात अगर अगले चार दिन की करें तो 19 जून को कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछरें पड़ने की संभावना है। इसी के साथ ही 20 और 21 जून को लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 22 जून को पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।

मध्यम से भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 19 और 20 जून को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो सिस्टम अगले दो से तीन दिन में मिल जाएंगे। मानसूनी बारिश का यह दौर तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरु होकर दक्षिणी और मध्य उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में अगले चार से पांच दिन जारी रहेगा।

फसलों और जनजीवन पर असर

एक ओर जहां बारिश खरीफ फसल के लिए वरदान साबित हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर जलभराव, ट्रैफिक और बिजली कटौती जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण जहां इस बारिश को राहत के रूप में देख रहे हैं, तो वहीं शहरी क्षेत्रों में बारिश से जलभराव और ट्रैफिक एक चुनौती बन सकता है।

मौसम विभाग की लोगों को सलाह

मौसम विभाग ने बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी तो जारी कि ही है, साथ ही विभाग ने लोगों को सलाह भी दी है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खुले में न निकले, बिजली गिरने के दौरान पेड़ों और खंभों से दूरी बनाकर रखे। इसके साथ ही फसल और पशुओं को सुरक्षित जगह पर रखने की भी सलाह दी गई है।

Next Story