Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: जमकर बरस रही आसमानी आफत! उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल

Uttar Pradesh Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश का दौर भी जारी है, जिसके कारण नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते है आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?

जमकर बरस रही आसमानी आफत! उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

Uttar Pradesh Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश का दौर भी जारी है, जिसके कारण नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?

उत्तर प्रदेश के इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनमें रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर , बुलंदशहर, बिजनौर और गाजियाबाद शामिल है। वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

उत्तर प्रदेश अब तक कितनी बारिश हुई

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में औसत अनुमान 7.4 मिलीमीटर से 20 प्रतिशत कम यानी की 5.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 1 जून से 10 अगस्त तक अनुमान से 430.9 मिलीमीटर से 11 प्रतिशत कम यानी कि 479 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश में नदी नाले उफान पर

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। गंगा, सरयू जैसी कई नदियां पूरे उफान पर है, जिसकी वजह से कई गांव बाढ़ की टपेट में हैं। अयोध्या में सरयू नदी के उफान पर होने की वजह से 15 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है। बारिश के कारण गंगा नदी ने भी अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिसके कारण 40 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है।

मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

प्रशासन की टीम बचाव और रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह देव ने गोंडा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री भी वितरीत किए। वहीं उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Next Story