UP Me Aaj Ka Mausam: प्रदेशवासी हो जाएं सावधान! उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
UP Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर लगातार जारी है। जिसके कारण नदी-नाले भर कर छलक रहे हैं। लेकिन प्रदेश वासियों को अभी बारिश से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आज आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा? तो चलिए जानते हैं।

UP Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर लगातार जारी है। जिसके कारण नदी-नाले भर कर छलक रहे हैं। लेकिन प्रदेश वासियों को अभी बारिश से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आज आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा? तो चलिए जानते हैं।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 35 में से 6 जिलों जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें आगरा, झांसी, महोबा, जालौन, ललितपुर और हमीरपुर शामिल है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) की ओर से रामपुर, मथुरा, चित्रकूट, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बिजनौर, इटावा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, कानपुर देहात और नगर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
कहां कितनी बारिश
मौसम विभाग (IMD) की माने तो मंगलवार को गाजीपुर में सबसे ज्यादा 113 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो 9.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य 9.3 मिलीमीटर से 2 प्रतिशत कम है। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में 1 जून 2025 से 29 जुलाई 2025 तक 317.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य से 342.8 मिलीमीटर कम है।
मानसूनी ट्रफ लाइन हुआ परिवर्तित
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर परिवर्तित हो गई है। जिसकी वजह से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बारिश की सक्रियता कमजोर होगी। वहीं 31 जुलाई से अगले तीन दिन तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन फिर भी मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
भर कर छलक रहे नदी-नाले
वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है। नदी-नाले भर कर छलक रहे हैं और पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बांध रिहंग बांध भी ओवरफ्लो हो गया है, जिसकी वजह से बांध का एक गेट खोल दिया गया है। बता दें कि रिहंग बांध सोनभद्र में स्थित है। इसके अलावा गोंडा का घाघरा नदी का जलस्तर भी काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है।
