Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: आसमान से बरसेगी आफत! इन 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 10 जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। इस बीच आज मंगलवार को मौसम विभाग (IMD) ने 35 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहेगा?

UP Me Aaj Ka Mausam: आसमान से बरसेगी आफत! इन 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 10 जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। इस बीच आज मंगलवार को मौसम विभाग (IMD) ने 35 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को 35 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 35 में से 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें आगरा, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन और महोबा शामिल है। इसी के साथ ही रामपुर, मथुरा, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, औरैया, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और कानपुर नगर में हल्की बारिश हो सकती है।

10 जिलों में भारी बारिश दर्ज

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आयोध्या, प्रतापगढ़ और गोंडा सहित 10 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से अमेठी कोतवाली में पानी भर गया। इसी के साथ ही रिहंद बांध भी पूरी तरह से भर कर छलक रहा है। जिसके कारण बांध का एक गेट खोल दिया गया है।

अब तक कितनी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में पिछले 24 घंटे में 3.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य से 10.6 से 66 प्रतिशत कम है। इसी के साथ ही 1 जून 2025 से अब तक उत्तर प्रदेश में 307.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य 333.5 मिलीमीटर से 8 प्रतिशत कम है।

जन जीवन अस्त-व्यस्त

उत्तर प्रदेश में बारिश का कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। नदी नालों का पानी छलक कर सड़कों और घरों तक पहुंच चुका है। प्रभू श्री राम की जन्मभूमी आयोध्या में बारिश का कहर देखने को मिला है, जहां कि गलियों में 2 फीट तक पानी भर गया। राम मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी जाने वाली गलियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई।

Next Story