Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: इंद्रदेव हुए मेहरबान! भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, आज भी 59 जिलों के लिए अलर्ट, जाने अपने शहर के मौसम का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान हो गए हैं। पिछले दिनों जहां लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। वहीं बारिश के कारण प्रदेश के कई नदी नाले भी ओवर फ्लो होकर छलक रहे हैं। जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी गई है।

इंद्रदेव हुए मेहरबान! भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, आज भी 59 जिलों के लिए अलर्ट, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान हो गए हैं। पिछले दिनों जहां लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। वहीं बारिश के कारण प्रदेश के कई नदी नाले भी ओवर फ्लो होकर छलक रहे हैं। जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी गई है।

59 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को 59 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनमें से प्रयागराज, चित्रकूट, रामपुर, आगरा, मिर्जापुर, झांसी, सोनभद्र, ललितपुर सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश चेतावनी जारी की है। इसके अलावा वाराणसी, मथुरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, कासगंज, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, हाथरस, एटा, और बदायूं सहित आसपास के इलाकों में हल्कि बारिश की संभावना जताई है।

अब तक कहां कितना बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में 3.7 मिमी बारिश हुई है। 1 जून 2025 से अब तक उत्तर प्रदेश में 285.4 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य 304.1 मिलीमीटर से 6 प्रतिशत कम है। बुंदेलखंड के सातों जिलों हमीरपुर, ललिचपुर, झांसी, चित्रकूट, बांदा, जालौन और ललितपुर में कोटे से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं कई जिले ऐसे भी है, जहां कोटे से कम बारिश हुई है।

नदी नाले उफान पर

उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश और तेज आंधी का कहर देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार के शाम को 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। जिसके कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। अयोध्या में बारिश के कारण रामघाट चौराहे पर 3 फीट तक पानी भर गया। वहीं ललितपुर में 4 बांध ओवरफ्लो हो गए। माताटीला के 20 और गोविंद सागर के 8 गेट, राजघाट, शहजाद बांध के भी गेट खोले गए हैं।



Next Story