UP Me Aaj Ka Mausam: मानसून का प्रकोप: बारिश-बिजली से 17 लोगों की मौत, IMD ने 40 जिलों में जारी किया अलर्ट, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) का असर अब खतरे की ओर बढ़ता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्थ हो गया है। खासकर बुंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसे हालत बनने लगे हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को 40 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) का असर अब खतरे की ओर बढ़ता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्थ हो गया है। खासकर बुंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसे हालत बनने लगे हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को 40 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 40 जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को 40 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। इनमें 8 जिलों में भारी, 24 जिलों में मध्यम और 8 जिलों में हल्कि बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग (IMD) ने जिन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उसमें मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहारनपुर और शामली शामिल है। वहीं जिन 24 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कि है उसमें आयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, रामपुर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर और कुशीनगर शामिल है। इसके साथ ही जिन 8 जिलों में हल्कि बारिश की संभावना जताई है उसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर, बाराबंकी, मऊ, भदोही, आजमगढ़ और बलिया शामिल है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
48 घंटे में 17 मौतें
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। भारी बारिश, आकाशीय बिजली और डूबने से पिछले 48 घंटों में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 65 प्रतिशत ज्यादा है। एक जून से अब तक 214 मिमी बारिश हुई है, जोकि सामान्य 199.7 मिमी से 7 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान ललितपुर में सबसे ज्यादा 603.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
आगामी मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) ने आगामी तीनों दिनों भारी, मध्यम और हल्की बारिश की संभावना जताई है। 15 जुलाई 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश में हल्कि से मध्यम बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। 16 जुलाई 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाने की संभावना है। 17 जुलाई 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्कि बारिश संभावना जताई है।
उफान पर नदी-नाले
उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण ललितपुर स्थित गोविंद बांध सागर का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन को इसके 17 गेट खोलने पड़े हैं। वहीं ललितपुर और आसपास के इलाकों में नाले उफान पर हैं। बयाना नाले के पास 20 से ज्यादा मकानों में 5 फीट तक पानी भर गया है। वाराणसी में गंगा नदी भी उफान पर है और जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेजी के साथ बढ़ रहा है।
