UP Me Aaj Ka Mausam: इन 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 41 जिलों में बिजली गिरने की संभावना, IMD ने लोगों को दी सलाह
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, आयोध्या, मेरठ समेत अधिकांश जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) सुहाना हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 41 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्कि बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, आयोध्या, मेरठ समेत अधिकांश जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) सुहाना हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 41 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्कि बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
41 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को जिन 41 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, उसमे प्रयागराज, मथुरा, आगरा, चित्रकूट, रामपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, बरेली, झांसी और गाजियाबाद शामिल है। आयोध्या में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
24 घंटों में 2.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड
मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 2.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं 1 जून से अब तक उत्तर प्रदेश में 155.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 152.1 मिमी से 2 फीसदी ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 35.4 मिमी बारिश हुई है।
5 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
वहीं मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, उसमें मुरादाबाद, ललितपुर, रामपुर, बरेली और औरैया शामिल है। मुरादाबाद में 35.4, ललितपुर में 25, रामपुर में 19.4, बरेली में 14.3 और औरैया में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त
उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां झमाझम बारिश से किसान खुश है, तो वहीं दूसरी ओर आम जनता का हाल बोहाल हो गया है। दरअसल, बुलंदशहर में भारी बारिश के कारण साठा मंदिर में पानी भर गया। जिसके कारण शिवलिंग डूब गया। वहीं आयोध्या में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और कार के पहिए उसी पानी में डूब गए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका तो जताई ही है , साथ ही लोगों को सतर्क और सावधान भी रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने लोगों को बिजली के खंबों और पेड़ों से दूर रहने, जर्जर भवनों और कच्चे मकानों के पास न जाने के साथ ही बिना वजह घर से न निकलने की भी सलाह दी है।
