Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली, IMD ने जारी की चेतावनी

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Me Aaj Ka Mausam) का मिजाज इन दिनों बदल गया है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर है। कुछ दिन पहले जहां लोगों का हाल भारी उमश से बेहाल हो गया था, वहीं अब भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Bhari Bbarish Ka Yellow Alert) जारी किया है। गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है।

10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली, IMD ने जारी की चेतावनी
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Me Aaj Ka Mausam) का मिजाज इन दिनों बदल गया है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर है। कुछ दिन पहले जहां लोगों का हाल भारी उमश से बेहाल हो गया था, वहीं अब भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Bhari Bbarish Ka Yellow Alert) जारी किया है। गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि आने वाले 4 दिनों में मौसम इसी तरह से बना रहेगा।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन 10 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है उसमें झांसी, आगरा, इटावा, लखीमपुर खीरी, महोबा, ललितपुर, जालौन, शाहजहांपुर, बहराइच और फिरोजाबाद शामिल है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन जिलों में गरज -चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, उसमे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत चित्रकूट, प्रयागराज, आगरा, सीतापुर, रामपुर, मथुरा, मेरठ और बरेली शामिल है।

ये जिले रहे सूखे

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, कानपुर शहर, साद्धार्थनगर लखीमपुर खीरी में अच्छी बारिश हुई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों पीलीभीत,बागपत , शामली, शाहजहांपुर और औरैया को छोड़कर 28 जिलों में बारिश देखने को मिली है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के 34 जिले पिछले 24 घंटे में सूखे रहे।

36 जिलों में 6.3 मिमी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में 6.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं 1 जून से अब तक उत्तर प्रदेश में 150.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 142.7 मिमी से 7 फीसदी ज्यादा है। बारिश जहां एक ओर किसानों के लिए सौगात बनकर बरस रही है तो वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण आम लोगों का हाल बेहाल हो गया है। शहरी इलाकों में जाम के साथ ही जलभराव की स्थिति का भी सामना करना पड़ रहा है।

उफान पर नदी नाले

इधर वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर 62.58 मीटर तक पहुंच गया है। इसके कारण 20 से ज्यादा गंगा घाटों का संपर्क टूट गया है। आयोध्या में सरयू नदी उफान पर आ गया है। यहां पर नदी चेतावनी लेवल से 23 सेंटीमीटर ऊपर और डेंजर लेवल से 77 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में 6.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इस तरह रहेगा आने वाला 4 दिन

मौसम विभाग (IMD) की ओर से आने वाले 4 दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना जताई गई है।

9 जुलाई 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।

10 जुलाई 2025 को भी पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।

11 जुलाई 2025 को भी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।

12 जुलाई 2025 को भी पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।



Next Story