UP Me Aaj Ka Mausam: 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam) का कहर इन दिनों देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जगहों पर हल्कि तो कहीं आंधी-तुफान के साथ तेज बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) की ओर से 13 जिलों में भारी और 31 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Ka Mausam) का कहर इन दिनों देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जगहों पर हल्कि तो कहीं आंधी-तुफान के साथ तेज बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) की ओर से 13 जिलों में भारी और 31 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
नदी नाले उफान पर
मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 4 दिनों में अनुमानित 136.2 मिमी बारिश हुई है, जोकि 18 प्रतिशत ज्यादा है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के नदी नाले उफान पर है। वाराणसी में स्थित दुनिया का पहला झुका हुआ रत्नेश्वर महादेव मंदिर आधा डूब चुका है। इसके साथ ही हरश्चंद्र घाट, पंडा-पुरोहित की 300 से ज्यादा चौकियां डूब गई। जानकारी के मुताबिक, वाराणासी में पिछले चार दिनों में गंगा नदी का जलस्तर 15 फीट तक बढ़ गया है। वहीं रात करीब 11 बजे तक गंगा नदी का जलस्तर 62.63 मीटर दर्ज किया गया है।
पांच दिनों तक ऐसा ही पहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्कि से लेकर भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि आने वाले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। बात करें अगर आने वाले चार दिनों कि तो 6 जुलाई 2025 को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 7 जुलाई 2025 को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। कहीं कहीं पर अच्छी बारिश की भी संभावना है। 8 जुलाई 2025 को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। कहीं कहीं पर अच्छी बारिश की भी संभावना है। वहीं 9 जुलाई 2025 को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।
सावधान और सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, उसमें प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकुट, सोनभद्र और मिर्जापुर शामिल है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन 31 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, उसमें वाराणसी, चित्रकुट, मथुरा, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, शाहजहांपुर और मुजफ्परनगर शामिल है। इसके साथ ही मौसम विभार ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की भी सलाह दी है।