Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: 35 जिलों में भारी बारिश, 40 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने लोगों को दी ये सलाह

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Me Mausam) के बदलते ही अब मानसून (UP Monsoon) का असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। जिसके कारण आम आदमी से लेकर किसान-व्यापारी को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 40 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

35 जिलों में भारी बारिश, 40 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने लोगों को दी ये सलाह
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Me Mausam) के बदलते ही अब मानसून (UP Monsoon) का असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। जिसके कारण आम आदमी से लेकर किसान-व्यापारी को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 40 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मैसम विभाग (IMD) ने जिन 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है उसमें आयोध्या, रामपुर, सीतापुर, वाराणसी, मथुरा, सोनभद्र, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, फर्रुखाबाद और बरेली शामिल है। इसी के साथ ही मैसम विभाग (IMD) ने 40 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

इस सीजन 3 मिमी कम बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरे उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 28 जून तक 79.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि मौसम विभाग ने 82 मीमी बारिश का अनुमान लगाया था। बताया जा रहा है कि इस सीजन में अब तक 3 मिमी कम बारिश हुई है। रविवार को वाराणसी और मथुरा समेत 66 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हुई। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 7.2 से 15 फीसदी ज्यादा है। वहीं पिछले 48 घंटों में बाढ़ और आकाशीय बिजली के कारण 11 लोगों की मौत भी हो गई है।

जाने शहरों का तापमान

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पांच शहर सबसे गर्म रहे हैं। मुजफ्फरनगर में 40.4° डिर्गी सेल्सियस, मुरादाबाद में 39.5° डिर्गी सेल्सियस, लखनऊ में 38.9° डिर्गी सेल्सियस, बाराबंकी में 38°डिर्गी सेल्सियस और बरेली में 38°डिर्गी सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पांच शहर सबसे ठंडा रहे हैं। मुजफ्फरनगर में 24°डिर्गी सेल्सियस, इटावा में 24.2°डिर्गी सेल्सियस, हरदोई में 24.5°डिर्गी सेल्सियस, झांसी में 24.9°डिर्गी सेल्सियस और मिर्जापुर में 25.2° डिर्गी सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

भारी बारिश का असर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी है, जिसके कारण सहारनपुर में बूढ़ा यमुना का जलस्तर अचानक 10 फीट तक बढ़ गया। वहीं नदी के किनारे खड़ा ट्रक भी पानी में डूब गया। जैसे-तैसे ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कुदकर अपनी जान बचाई। इधर हाथरस में बारिश के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गई। गलियों में पानी घुस आया जो लोगों के घरों तक पहुंच गया।

सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को 35 जिलों में भारी बारिश और 40 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सावधान भी रहने की अपील की है। लोग पेड़ों, ऊंची इमारतों, खंबों और कच्चे मकानों से दूर रहे। अगर बहुत जरुरी हो तभी घरों से बाहर निकले अन्यथा न निकले।

Next Story