Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: 39 जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो इन हिस्सों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है।

39 जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो इन हिस्सों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।

मानसून की सक्रियता बढ़ी

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि कच्छ तट पर निम्र दाब के क्षेत्र और बांगलादेश- पश्चिम बंगाल क्षेत्र में मौसमी प्रणाली बन रही है। जिसके कारण मानसूनी प्रवाह भी तेज हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के दक्षिणि हिस्सों में बनी चक्रवाती परिसंचरण और उत्तर की ओर बढ़ रही पूर्व पश्चिम मौसमी द्रोणी का संयुक्त प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। इन मौसमी प्रणाली की वजह से उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी रविवार को 39 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, उनमें मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बरेली, बरलामपुर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोह, पीलीभीत शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में सोनभद्र और सहारपुर सहित कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। बात करें अगर अगले 24 घंटों की तो मौसम विभाग (IMD) ने बचे हुए क्षेत्रों में भी मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है। इसके चलते आंधी के साथ ही गरज-चमक और बारिश भी हो सकती है।

प्रदेशवासियों को सावधान रहने की जरूरत

मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो से तीन में मानसून की सक्रियता बढ़ने और उत्तरी के साथ ही मध्यवर्ती क्षेत्रों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि 30 जून यानी की सोमवार को तराई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेशवासियों को अब और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि प्रदेश में अब मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है और भारी से अति भारी बारिश होने वाली है।

तापमान में भी गिरावट

मौसम विभाग (IMD) की माने तो एक जुलाई के बाद मौसमी द्रोणी के दक्षिण की ओर खिसकने की संभावना है, जिससे दक्षिणि और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले 24 से 48 घंटों में बादल पूरे प्रदेश को कवर करते हुए जमकर बरसेगा। यानी की आने वाले कुछ घंटों में मानसून की गतिविधियां तेज हो जाएगी। मानसून के सक्रिय होते ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आने वाले अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसके बाद कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। बल्कि मानसून की गतिविधियां तेज तो होगी ही साथ ही बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी भी देखने को मिलेगी।

Next Story