Begin typing your search above and press return to search.

UP Me Aaj Ka Mausam: 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने लोगों को दी सलाह, जानिए आपके शहर का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Weather) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह होते ही ऑफिस या फिर कहीं जाने से पहले लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)। तो बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने लोगों को दी सलाह, जानिए आपके शहर का हाल
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Weather) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह होते ही ऑफिस या फिर कहीं जाने से पहले लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)। तो बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी गुरुवार को जिन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है उसमें मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, मेरठ, ललितपुर, मुरादाबाद, चंदौली, रामपुर, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर शामिल है। इस दौरान 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

पश्चिम जिलों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिम जिलों में आज (UP Me Aaj Ka Mausam) बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने 28 से 30 जून के बीच में प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने पिछले 24 घंटे में 43 शहरों में औसतन 3 मिमी बारिश हुई, जबकि 4.6 मिमी बारिश होनी चाहिए।

पहाड़ी सहरसा नदी में आई बाढ़

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (IMD Lucknow) के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 26 और 27 जून के आस पास पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्कि बारिश (UP Weather) हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के पश्चिम जिलों में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश की संभावना (Rain Alert) है। बात करें अगर बीते बुधवार की तो सहारनपुर जिले में लगातार 9 घंटे की बारिश में पहाड़ी सहरसा नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरन एक ट्रैक्टर नदी पार करते वक्त फंस गया, जिसमें तीन लोग सवार थे। लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तीनों को सुरक्षि्त बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सहारनपुर जिले के पहाड़ी सहरसा नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बेहट में करीब 15 फीट की पुलिया बरसाती नाले में समा गई, जिस कारण 12 से ज्यादा गांव का संपर्क भी मुख्यालय से कट गया है।

सतर्क और सावधान रहने की सलाह

भारी बारिश और गरज-चमक के बीच मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश और आसमानी बिजली गिरने के दौरान घरों से न निकलने की सलाह दी है। साथ ही कच्चे मकान और जर्जर भवनों से दूर रहने की भी अपील की है। आसमानी बिजली गिरने के दौरा खंबों और पेड़ों से भी दूर रहें।



Next Story