Begin typing your search above and press return to search.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बांध टूटने से फसलें बर्बाद, जाने आपके शहर के मौसम का हाल

UP Weather Update: लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पूरब से शुरु हुई बारिश अब पश्चिमी जिलों तक पहुंच चुकी है। अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा, तो बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 20 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कि है।

CG Me Aaj Ka Mausam: अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चोतावनी: आज 28 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार, जाने अपने जिले के मौसम का हाल
X

CG Me Aaj Ka Mausam

By Chitrsen Sahu

UP Weather Update: लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पूरब से शुरु हुई बारिश अब पश्चिमी जिलों तक पहुंच चुकी है। अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा, तो बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 20 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कि है, जबकि प्रदेश के 10 जिलों में हल्कि बारिश की चेतावनी जारी की है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटों में ललितपुर में सबसे ज्यादा 132 मीमी बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ समेत करीब 40 शहरों में देर रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसी के साथ ही गोरखपुर में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है, जबकि आयोध्या में बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहे और हल्की फिहारें पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर हैं।

बारिश से जनजीवन पर बड़ा असर

उत्तर प्रदेश में अब बारिश से जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। बिजनौर में भी बारिश का कहर देखने को मिला है। बिजनौर में तेज बारिश से हाईवे डूब गया और गलियों में नदी जैसा बहाव दिखा। वहां की मंडी में सब्जियां बह गईं, जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं जालौन में आसमानी बिजली गिरने से साक बकरियां मर गईं। बताया जा रहा है कि सभी बकरियों को एक पेड़ के नीचे बांधा गया था, तभी उनपर आसमानी बिजली आ गिरी।

सरयू नहर का बांध टूटा

इधर, बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र में सरयू नहर का बांध टूट गया है। अठदेउरा गांव के पास बांध में दरार आ जाने से 50 बीघा से अधिक खेतों में पानी भर गया है। इससे किसानों की फसलें बर्बाद होने लगी हैं और वे परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

सतर्क और सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी तो जारी की ही है साथ ही लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। खासकर बारिश और बिजली के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने और कच्चे-जर्जर मकानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही खुले में न निकले, बिजली गिरने के दौरान पेड़ों और खंभों से दूरी बनाकर रखे। इसके साथ ही फसल और पशुओं को सुरक्षित जगह पर रखने की भी सलाह दी गई है।

Next Story