Begin typing your search above and press return to search.

UP Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे चुनाव

UP Loksabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट और अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है. पर इस सीट सस्पेंस बरक़रार था. तो वहीँ अब कांग्रेस ने इस सीट से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

UP Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे चुनाव
X
By Neha Yadav

UP Loksabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट और अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है. पर इस सीट सस्पेंस बरक़रार था. तो वहीँ अब कांग्रेस ने इस सीट से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.



रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने केएल शर्मा(किशोरी लाल शर्मा) को अमेठी से लोकसभा चुनाव का ट‍िकट द‍िया है. केएल शर्मा गांधी परिवार के बेहद करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं. आज रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और केएल शर्मा आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अमेठी सीट से भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले "अमेठी से भागे और वायनाड जाकर रुके"

इधर, रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम सामने आने से विपक्षों ने तंज कसना शुरू कर दिया है. इस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "पहले राहुल गांधी अमेठी से भागे और वायनाड जाकर रुके, अब वायनाड में उनकी हार सुनिश्चित है और हार सुनिश्चित जान कर रायबरेली आ रहे हैं. वायनाड की जनता बखूबी जानती है कि ये जनहित के बजाय अपना स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग हैं इसलिए रायबरेली की जनता राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए तैयार बैठी है"

अमेठी से राहुल गांधी को मिली थी हार

दरअसल, राहुल गांधी ने साल 2004 में पहली बार अमेठी से चुनाव लड़े थे. जहाँ से उन्हें जीत मिली थी. उसके बाद लगातार तीन बार अमेठी लोकसभा सीट से संसद रहे. साल 2019 में चौथी बार इसी सीट से वो मैदान में उतरे लेकिन उन्हें वर्तमान केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से हार मिली. 2019 में उन्हें केरल के वायनाड सीट से जीत मिली. इस बार भी राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story