Begin typing your search above and press return to search.

UP News: यूपी के पत्रकार ने पत्नी संग कैमरे के सामने खाया जहर, SDM पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

UP Journalist Suicide Attempt: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

UP News: यूपी के पत्रकार ने पत्नी संग कैमरे के सामने खाया जहर, SDM पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
X
By Ragib Asim

UP Journalist Suicide Attempt: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पत्रकार इसरार और उनकी पत्नी ने गुरुवार सुबह ज़हर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने उत्पीड़न के लिए जिले के एसडीएम, नगर पंचायत अध्यक्ष और एक ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया।

भ्रष्टाचार उजागर किया, इसलिए बन गए निशाना

इसरार ने वीडियो में बताया कि उन्होंने बरखेड़ा नगर पंचायत में हो रहे कथित भ्रष्टाचार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी रिपोर्ट ने मुख्यमंत्री कार्यालय तक का ध्यान खींचा, लेकिन इसके बाद से ही उन पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा। वीडियो में पत्रकार कहते हैं, "हम जहर पी रहे हैं, योगी जी। हमें न्याय चाहिए। हमें लगातार धमकाया गया, झूठे मुकदमे में फंसाया गया। अब कोई रास्ता नहीं बचा..."

उन्होंने बीसलपुर के उपजिलाधिकारी (SDM) नागेंद्र पांडे, बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल और ठेकेदार मोइन हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो के दौरान उनकी आवाज में झलकता दर्द और निराशा पूरे सिस्टम की संवेदनहीनता को उजागर करता है।

अस्पताल में भर्ती, पत्नी की हालत गंभीर

बरखेड़ा थाने के अनुसार, इसरार और उनकी पत्नी को ज़हर खाने के तुरंत बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इसरार की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

SDM और अन्य आरोपी बोले– आरोप बेबुनियाद

इस गंभीर आरोपों के जवाब में बीसलपुर के SDM नागेंद्र पांडे ने मीडिया से कहा कि उन्होंने बरखेड़ा थाना प्रभारी को मामले की जांच का निर्देश दे दिया है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को "पूरी तरह बेबुनियाद" और "झूठा प्रचार" बताया।

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने भी खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, "मुझे इस घटना की जानकारी मीडिया से मिली है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं। संभवतः ठेकेदार और पत्रकार के बीच कुछ विवाद रहा हो।"

ठेकेदार ने लगाया उल्टा आरोप, कहा– मांगे थे 15,000 रुपये

ठेकेदार मोइन हुसैन ने इसरार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पत्रकार ने उनसे 15,000 रुपये की मांग की थी और धमकी दी थी कि पैसे न देने पर वो उनके खिलाफ नकारात्मक खबरें छापेंगे। मोइन ने बताया कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पहले ही पुलिस से कर दी थी।

परिवार का दावा– पुलिस की भी मिलीभगत, न्याय चाहिए

इसरार के परिवारवालों ने बयान में बताया कि पत्रकार और उनकी पत्नी लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। उनके मुताबिक, तीनों आरोपियों ने मिलकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया और लगातार धमकी दी। परिवार का कहना है कि पुलिस भी इन लोगों के साथ मिली हुई है, और इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। परिवार ने मांग की है कि वीडियो में जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज हो।

पुलिस जांच में जुटी, सोशल मीडिया पर छाया मामला

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और हर एंगल से तथ्यों को परखा जा रहा है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और आम जनता, पत्रकार संगठन तथा सामाजिक कार्यकर्ता सरकार से जवाब मांग रहे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story