Begin typing your search above and press return to search.

UP IAS Transfer News: यूपी सरकार ने 15 आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

UP IAS Transfer News:

UP IAS Transfer News: यूपी सरकार ने 15 आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
X
By Neha Yadav

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अधिकारियों का तबादला कर रही है. मंगलवार देर रात यूपी सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. प्राप्त सूची के अनुसार, झांसी मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. वहीँ आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने.

आईएएस मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज लिया गया. पी. गुरू प्रसाद प्रमुख को सचिव राजस्व बनाया गया है. इसी तरह बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए हैं. रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने हैं. राजशेखर को एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाया गया है.

इन अफसरों का हुआ तबादला

झांसी मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया है.

आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बनाये गए हैं.

बी.एल. मीणा को उद्यान एवं रेशम के प्रमुख सचिव बनाये गए हैं.

राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनाए गए हैं, साथ ही प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे.

रवींद्र कुमार पशुधन दुग्ध विकास के प्रमुख सचिव बने हैं.

आईएएस विमल दुबे को झांसी का मंडलायुक्त बनाया गया है.

आईएएस चैत्रा वी. अलीगढ़ की मंडलायुक्त बनी हैं.

मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग का चार्ज हटाया गया है.

पी. गुरू प्रसाद प्रमुख को सचिव राजस्व बनाया गया है.

बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए हैं.

रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने हैं.

राजशेखर को एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाया गया है.

वहीँ सोमवार को अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया था।

अश्वनी पांडेय को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story