Begin typing your search above and press return to search.

UP IAS Removed: तबादलों में भ्रष्टाचार अफसरों को पड़ी भारी, पद से हटाए गये दो IAS अधिकारी, जाने क्या है मामला

UP IAS Removed:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड में है. पंजीयन एवं स्टांप विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो आईएएस अधिकारी को को पद से हटा दिया है.

UP IAS Removed: तबादलों में भ्रष्टाचार अफसरों को पड़ी भारी, पद से हटाए गये दो IAS अधिकारी,
X

UP IAS Removed

By Neha Yadav

UP IAS Removed: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड में है. पंजीयन एवं स्टांप विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो आईएएस अधिकारी को को पद से हटा दिया है. आईएएस समीर वर्मा और आईएएस भवानी सिंह खंगारौत को पद से हटाया गया है.

दो आईएएस को पद से हटाया गया

जानकारी के मुताबिक़, स्टांप विभाग के महानिरीक्षक, निबंधन आईएएस समीर वर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन आईएएस भवानी सिंह खंगारौत को पद से हटा दिया गया है. दोनों अफसरों को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है. अब स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन तथा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस अमित गुप्ता को स्टांप विभाग के महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौपी गयी है. वहीँ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव आईएएस आर्यका अखौरी को निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य विभाग का चार्ज दिया गया है.

क्यों हुई ये कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, मामला तबादले में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता से जुड़ा है. यूपी में इन दिनों सभी विभागों में तबादले किये जा रहे हैं. इसी क्रम में स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के महानिरीक्षक निबंधन ने 13 और 14 जून को 58 उप निबंधकों, 29 नव-प्रोन्नत उप निबंधकों और 114 कनिष्ठ सहायक कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया था. इन तबादलों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यह तबादला नियम विरुद्ध किया गया है. साथ ही कुछ तबादले नियमों को ताक पर रखकर सिफारिश के जरीए किए गए हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि विभागीय तबादला निति का पालन नहीं किया गया और कुछ अधिकारियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की गई. इन आरोपों और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस मामले जांच कराई गयी. जिसमे भ्रष्टाचार और अनियमितता की पुष्टि हु .

जिसके बाद बुधवार को आदित्यनाथ सरकार के आदेश के बाद स्टांप एवं पंजीयन विभाग के सभी तबादले निरस्त कर दिए गए. 200 से ज्यादा अधिकारियों का तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था. वहीँ अब विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है. आईएएस समीर वर्मा और आईएएस भवानी सिंह खंगारौत को पद से हटाया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story