IAS News: नए साल पर सरकार देने जा रही है तोहफा, 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, बदल जाएंगे कई जिलों के डीएम
IAS News: उत्तर प्रदेश में जनवरी माह में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 में आईएएस अधिकारियों को गुड न्यूज़ देने वाले हैं
IAS News: उत्तर प्रदेश में जनवरी माह में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 में आईएएस अधिकारियों को गुड न्यूज़ देने वाले हैं. 1 जनवरी को प्रदेश के 115 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल जाएगा.
जानकारी के मुताबिक़, 1 जनवरी 2025 में राज्य के 115 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल जाएगा. इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी कमिश्नर रैंक पर प्रमोट हो जाएंगे. 2009 बैच के 40 आईएएस अफसर को विशेष सचिव और डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर रैंक पर पदोन्नति दी जायेगी. वहीँ 2000 बैच के अधिकारियों को प्रमुख सचिव रैंक पर प्रमोशन दिया जाएगा.
वहीँ प्रमोशन के बाद से कई जिलों के डीएम बदले जाएंगे. कई विभाग मे नए चेहरे नजर आएंगे. कुछ अधिकारी को पहली बार डीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाज़ियाबाद, और मथुरा समेत कई प्रमुख ज़िलों के जिलाधिकारी प्रमोट होंगे ऐसे में यहाँ नए अफसरों की तैनाती होगी. सचिव रैंक में प्रमोशन होने के बाद डीएम के पद से हटा दिया जाता है. इन जिलों में जिलाधिकारी के रूप में 2010, 2011 और 2012 बैच के अफसर पदस्थ किये जा सकते हैं.
इन अफसरों का होगा प्रमोशन
लखनऊ के डीएम आईएएस सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह -11 का सचिव रैंक में प्रमोशन होगा.
2000 बैच के 7 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव रैंक पर प्रमोट होंगे. जिनमे कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाई सौरभ बाबू ,कानपुर के मंडायुक्त अमित गुप्ता ,आजमगढ़ के मंडायुक्त मनीष चौहान ,सचिव मानव अधिकार आयोग धनलक्ष्मी के ,सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार ,कृषि सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद, 2022 के आईएएस अफसर दीपक अग्रवाल को केंद्र प्रतिनियुक्ति पर है. वहीँ 2021 बैच के 17 आईएएस अफसर है. प्रमोशन को लेकर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. 1 जनवरी, 2025 को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया जाएगा.