Begin typing your search above and press return to search.

UP IAS IPS News: यूपी में कई वरिष्ठ IAS और IPS अफसर हुए रिटायर, जानिए किस ऑफिसर को मिला प्रभार

UP IAS IPS News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज 31 मई 2024 को कई बड़े अफसर रिटायर्ड हो गए हैं.

UP IAS IPS News: यूपी में कई वरिष्ठ IAS और IPS अफसर हुए रिटायर, जानिए किस ऑफिसर को मिला प्रभार
X
By Neha Yadav

UP IAS IPS News: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज 31 मई 2024 को कई बड़े अफसर रिटायर्ड हो गए हैं. तीन आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों की सेवा आज से समाप्त हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक़, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अपर मुख्य आईएएस महेश कुमार गुप्ता(IAS Mahesh Kumar Gupta), खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अपर मुख्य सचिव आईएएस अनीता सिंह (IAS Anita Singh) और देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त आईएएस योगेश्वर राम मिश्रा(IAS Yogeshwar Ram Mishra) आज रिटायर्ड हो गए हैं.

इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

  • अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस महेश कुमार गुप्ता के जगह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस नरेंद्र भूषण (IAS Narendra Bhushan) को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी राजस्व विभाग प्रमुख सचिव आईएएस पी गुरु प्रसाद(IAS P Guru Prasad) को मिली है.

तीन आईपीएस हुए रिटायर्ड

इधर, दो डीआईजी समेत तीन आईपीएस अफसर आज सेवानिवृत्त हो गए. भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी आईपीएस विनोद कुमार मिश्रा (IPS Vinod Kumar Mishra), आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के डीआईजी आईपीएस शफीक अहमद(IPS Shafiq Ahmed) और विशेष जांच में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस रामयज्ञ (IPS Ram Yagya) की सेवा समाप्त हो गयी.






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story