Begin typing your search above and press return to search.

26 Doctors Dismissed: 26 डॉक्टर होंगे बर्खास्त...लापरवाही और गैर हाजिरी का आरोप, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

26 Doctors Dismissed: डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लापरवाही बरतने वाले और ड्यूटी पर गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

26 Doctors Dismissed: 26 डॉक्टर होंगे बर्खास्त...लापरवाही और गैर हाजिरी का आरोप, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
X
By Neha Yadav

26 Doctors Dismissed: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लापरवाही बरतने वाले और ड्यूटी पर गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य मंत्री ने 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए हैं.

दरअसल, राज्य के अलग अलग जिलों में कई लगातार ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे. चेतावनी मिलने के बाद भी अपने काम के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. जिसे लेकर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है. मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश देते हुए ऐसे डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए है. मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ. नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डॉ. नीना वर्मा से महाराजगंज के नौतनवा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर तैनात न किए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. कई चिकित्सकों की वेतन वृद्धि दो साल के लिए रोक दी गयी है. वहीँ, 26 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है.

इन डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया

डॉ. प्रशांत पाठक, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच जालौन, डॉ. इमरान खान, मुख्य चिकित्साधिकारी दफ्तर (CMO) बरेली, डॉ. सुरभि गुप्ता CMO ऑफिस बरेली, डॉ. अनुज कुमार, चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्लौन्सा मैनपुरी, डॉ. राजकुमार चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समान किशनी मैनपुरी, डॉ. यासमून अख्तर सिद्दिकी, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी जालौन, डॉ. प्रवीन आनंद, डॉ. नेहा सिन्हा और डॉ. ज्योत्सा ओझा, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) सिद्धार्थनगर, डॉ. शुभांशु शिवहरे, डॉ. विवेक कुमार गौतम और डॉ. मोहम्मद हासिम, मुख्य चिकित्साधिकारी दफ्तर (CMO) ललितपुर, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. पूजा सिंह सीएमओ ऑफिस (CMO) बलिया, डॉ. आमोद कुमार सरोज, सीएमओ ऑफिस (CMO) बस्ती, डॉ. मोहम्मद सलीम, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमुरा मैनपुरी, डॉ. धीरेंद्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर रायबरेली, डॉ. प्रियंका सोनी, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटका रायबरेली, डॉ. शुभेंद्र कुमार मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी, रायबरेली के अधीन चिकित्साधिकारीगण, डॉ. त्रिशाला भदकारिया (पैथॉलोजिस्ट) और डॉ. अभय गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) मथुरा, डॉ. अमित कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज फिरोजाबाद, डॉ. अनुज कुमार गौतम, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आनंदपुर जारखी फिरोजाबाद, डॉ. संजीव कुमार, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खैरगढ़ फिरोजाबाद, डॉ. हिमांशी सागर, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बछगांव कोटला फिरोजाबाद, डॉ. सृष्टि सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी(CMO), फिरोजाबाद.











Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story