UP Cyber Crime News: मशहूर कवि नरेश सक्सेना डिजिटल अरेस्ट, 6 घंटे तक रहे बंद, CBI अधिकारी बनकर फ्रॉड ने मांगे पैसे, फिर...
UP Cyber Crime News: मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना(Naresh Saxena) डिजिटल अरेस्ट हो गए. साइबर अपराधियो ने उन्हें 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा. उन्हें मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाकर पैसे की मांग की
UP Cyber Crime News: लखनऊ: मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना(Naresh Saxena) डिजिटल अरेस्ट हो गए. साइबर अपराधियो ने उन्हें 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा. उन्हें मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाकर पैसे की मांग की. हालांकि वो ठगी का शिकार होते होते बच गए.
जानकारी के मुताबिक़, मामला 7 जुलाई रविवार का है. दोपहर करीब तीन बजे कवि नरेश सक्सेना के फोन में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी. कॉल करने वाले ठग ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर रोहन शर्मा बताया. उसके बाद ठग ने नरेश सक्सेना से पूछा क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? उन्होंने इससे इन्कार किया. ठग ने कहा किसी ने आपके आधार का इस्तेमाल कर मुंबई के बैंक में अकाउंट. इस अकाउंट से करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है.
साइबर ठग ने नरेश सक्सेना को फंसाने की कोशिश करते हुए कहा, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आपके खिलाफ थाने केस दर्ज हुआ है. आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है. उसके बाद अंदर से उनसे दरवाजा बंद करवा दिया. उसके बाद ठग ने कहा, आधार कार्ड वेरिफ़ाई करना है तो नंबर बताएँ? कितने बैंक खाते हैं? कितनी रकम है? आप सालाना कितना लेन-देन करते हैं? कितना निवेश है? कितनी आय है? आप आयकर रिटर्न भरते हैं या नहीं? सभी से जानकारी चाहिए.
उसके बाद ठगों ने उनसे मीर और फैज के शेर सुनाने को कहा. फिर उनकी कविताएं सुनी. इस बीच उसने मुझसे बांसुरी सुनी. उसके बाद कहा यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसलिए ये बात किसी को मत बताना आपको 24 घंटे में रिहा कर दिया जायेगा. शातिर कई घंटे तक कोशिश करते रहे, लेकिन नरेश ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए. ठगों ने उन्हें 6 घंटों तक अरेस्ट करके रखा.
जब काफी देर तक नरेश सक्सेना बाहर नहीं आये तो उन्हें शक हुआ. देर तक दरवाजा खटखटाने पर नरेश ने दरवाजा खोला तो परिजनों ने कॉल तुरंत काटने के लिए कहा. घरवालों ने फ़ौरन कॉल कट कर ब्लॉक करने को कहा. इसपर फ्रॉड सभी को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे. जिसके बाद परिजन ने कॉल कट कर दिया. और ठगी का शिकार होने से बच गए.
इस लेकर साहित्यकार नरेश सक्सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी और लोगो से सतर्क रहने को कहा.