Begin typing your search above and press return to search.

UP Crime News: रिटायर्ड ADM राजेन्द्र कश्यप की हत्या... गेस्ट हाउस में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटीं

UP Crime News: रिटायर्ड ADM राजेन्द्र कश्यप का शव पुलिस ने बरामद किया हैं. शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि ये हत्या का मामला है

UP Crime News: रिटायर्ड ADM राजेन्द्र कश्यप की हत्या... गेस्ट हाउस में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटीं
X
By Kapil Markam

UP Crime News: उत्तरप्रदेश के कासगंज से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई हैं. जहां जिले में रिटायर्ड ADM राजेन्द्र कश्यप का शव पुलिस ने बरामद किया हैं. शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि ये हत्या का मामला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

बता दें मंगलवार की तड़के राजेंद्र कश्यप के गेस्ट हाउस उनकी लाश मिली हैं. रिटायर्ड ADM राजेन्द्र कश्यप के शव को सबसे पहले गेस्ट हाउस कर्मियों ने देखा. जिसके बाद फ़ौरन पुलिस को इन्फॉर्म किया गया. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया हैं. उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला है. फिलहाल पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही हैं. और मामले की जाँच में जुट गई हैं. मामले में पुलिस को हत्या की भी आशंका है.

बता दें रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरहा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो अपने कासगंज-सोरों मार्ग पर मीनाक्षी के गेस्ट हाउस रहते थे. और उनका परिवार गाजियाबाद में रहता था. एडीएम राजेंद्र कश्यप आजमगढ़ के एडीएम पद से लगभग छह साल पहले रिटायर हुए थे. जो अकेले अपने गेस्ट हाउस में रहते थे.

पुलिस ने शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही रिटायर्ड ADM राजेन्द्र कश्यप के परिजनों को भी इसकी सुचना दे दी गई हैं.

Kapil Markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story