UP Crime News: मेरठ में निर्मम हत्या, युवक की पुलिस के सामने डंडों से पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार (6 मार्च) को मेरठ के सरधना में गंगनहर पुल के पास रोडरेज की एक मामूली घटना में आधा दर्जन हमलावरों ने एक बाइक सवार युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार (6 मार्च) को मेरठ के सरधना में गंगनहर पुल के पास रोडरेज की एक मामूली घटना में आधा दर्जन हमलावरों ने एक बाइक सवार युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि यह हत्या पुलिस के सामने हुई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन बाकी हत्यारे बाइक छोड़कर फरार हो गए।
पिठलौकर के रहने वाले 20 वर्षीय असलम गन्ना सेंटर पर मजदूरी का काम करता था। गुरुवार दोपहर सरधना गंगनहर पुल के पास गन्ने से लदा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था। गन्ने को दूसरे ट्रक में भरवाने की जिम्मेदारी असलम को दी गई थी। असलम अपने पिता इस्तकार और पड़ोसी जब्बार के साथ बाइक से सरधना के लिए रवाना हुआ। जब वह जा रहा था, तो देखा कि सरधना गंगनहर पुल के पास भारी जाम लगा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उसकी बाइक के आगे खड़े थे। असलम की बाइक आरोपी युवकों की बाइक से हल्की सी टकरा गई। इस पर आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैश आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे और असलम, उसके पिता इस्तकार एवं जब्बार पर डंडों से हमला करना शुरू कर दिया।
पुलिस के सामने हुई हत्या
सिर में डंडे लगने से असलम गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसके पिता और चाचा ने शोर मचाया, तो वहां मौजूद पुलिस दौड़ी। पुलिस को देखकर आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने भाग रहे आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया। असलम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का दर्द
असलम चार भाई और चार बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।