भाभी ने देवर पर चाकू से किया हमला, काटा प्राइवेट पार्ट; देवर के इस बात को लेकर थी नाराज, जानिये पूरा मामला

UP CRIME NEWS
लखनऊ। आजकल की आम ज़िंदगी में पारिवारिक कलह-क्लेश होना आम बात है। रिश्तों में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी व्यक्ति की बात किसी को पसंद नहीं आती, जिसे लेकर रिश्तों में खटास आ जाती है। लेकिन क्या कोई आम बात इतनी भी ज़रूरी हो सकती है कि कोई किसी की जान लेने पर उतारू हो जाए? जी हाँ, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहाँ एक भाभी ने अपने ही देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित बरहन थाना क्षेत्र के खेड़ी अडू गाँव का है। यहाँ एक किसान कंचन सिंह हैं, जिनके 6 बेटे हैं, जिनमें योगेश कुमार पाँचवे नंबर के बेटे हैं, जो उत्तराखंड में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर का काम करते हैं। दिवाली की छुट्टी पर वह रविवार, 19 अक्टूबर को घर आए थे।
बीते सोमवार को घर में पूजा के बाद रात में सभी सोने चले गए थे। योगेश देर रात कंप्यूटर पर काम कर रहा था, तभी उसकी भाभी अर्चना अचानक उसके कमरे में पहुँची और भीतर से कुंडी बंद कर ली। जिसके बाद उसने अपने देवर पर अचानक से हमला कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट डाला। हमले के बाद योगेश ज़ोर-ज़ोर से चीख़ने लगा और खून से लथपथ हो गया, जिसके बाद गाँव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर उसकी भाभी अर्चना को गिरफ़्तार कर लिया है और उसके देवर को दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, योगेश की भाभी अर्चना अपने देवर की शादी अपनी बहन से करवाना चाहती थी। लेकिन उसके परिवार ने उसकी शादी मैनपुरी से तय कर दी। जिसके कारण उसने यह क़दम उठाया। हालाँकि ग्रामीण इस घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना था कि, योगेश भाभी के कमरे में घुस गया था, जिससे उसकी भाभी ने इस घटना को अंजाम दिया। बहरहाल, पुलिस मामले की जाँच कर रही है। फ़िलहाल, पूरा मामला क्या है, अब पुलिस जाँच के बाद ही सामने आएगा।
