बुजुर्ग महिला पर दिनदहाड़े चाकू से हमला: बच्चों को डांटने पर नाराज पिता ने वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना, जानिये पूरा विवाद?

UP CRIME NEWS
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिवाली का दिन मातम में बदल गया। जब एक नाराज़ पिता ने बच्चों को डांटने की मामूली सी बात पर एक बुजुर्ग महिला का गला रेत दिया। इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया, वहीं आरोपी पिता अभी फरार है, जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता का बताया जा रहा है, जहाँ दिवाली के दिन यानी सोमवार को इमरान नाम के शख्स ने अपने घर के बाहर बैठी 70 वर्षीय फिरदौस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। देखते ही देखते उसने वृद्धा के गले पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, अपने बच्चों को डांटने की बात को लेकर इमरान ने बुजुर्ग महिला को दीवाली से एक दिन पूर्व रविवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके तकरीबन 24 घंटे बाद ही उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मार्ग कायम किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह बात सामने आई है कि घटना के वक्त इमरान काफी नशे की हालत में था और वह उस महिला पर पहले से ही नाराज़ भी था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं आरोपी पिता इमरान घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है।
