Begin typing your search above and press return to search.

UP Cabinet Meeting: योगी सरकार ने नई तबादला नीति समेत कई प्रस्तावों को दी मंजूरी, 30 जून तक हो सकेगा कर्मचारियों का ट्रांसफर

UP Cabinet Meeting:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. कैब‍िनेट मीट‍िंग में कई बड़े फैसले ल‍िए गए हैं. राज्य सरकार ने मंगलवार को नई ट्रांसफर पॉलिसी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट समेत 41 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

UP Cabinet Meeting: योगी सरकार ने नई तबादला नीति समेत कई प्रस्तावों को दी मंजूरी, 30 जून तक हो सकेगा कर्मचारियों का ट्रांसफर
X

UP Cabinet Meeting

By Neha Yadav

UP Cabinet Meeting: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. कैब‍िनेट मीट‍िंग में कई बड़े फैसले ल‍िए गए हैं. राज्य सरकार ने मंगलवार को नई ट्रांसफर पॉलिसी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट समेत 41 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

कैबिनेट बैठक मे नई तबादला नीत‍ि पास

11 जून मंगलवार को योगी आद‍ित्‍यनाथ कैब‍िनेट मीट‍िंग नई तबादला नीत‍ि को मंजूरी दे दी है. नई तबादला नीत‍ि के तहत व‍िभागाध्‍यक्ष 30 जून तक ही ट्रांसफर कर सकेंगे. यानी व‍िभागाध्‍यक्ष केवल 19 दिन तक ही तबादले कर सकेंगे. इसके अलावा ट्रासंफर करने के लिए सीएम से परम‍िशन लेना होगा. वहीँ जिलों में तीन साल और मंडल में सात साल से ज्यादा समय से एक जगह पर पदस्थापित कर्मचारियों के तबादले होंगे. समूह क और ख के अफसरों में से 20 प्रतिशत, समूह ग और घ में 10 प्रतिशत का ही तबादला होगा.

इसके अलावा, कैबिनेट में अन्य 40 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. सरकार ने कानपुर और लखीमपुर, नोएडा, बलिया और बरेली को बड़ा तोहफा दिया है. कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नालॉजी, जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं समेत कई बड़े प्रस्ताव पास हुए हैं.

इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

  • नई तबादला नीति को मंजूरी मिली.
  • आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नालॉजी बनाया जाएगा। साथ ही 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने मंजूरी मिली.इसके लिए राज्य सरकार हर साल 10 करोड़ रुपये देगी.
  • नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी मिली.
  • लखीमपुर में हवाई अड्डा प्रस्ताव पास हुआ.
  • ⁠बिजली विभाग में हुडको से 1000 करोड़ के लोन लेने के लिए प्रस्ताव पास हुआ.
  • प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में घाटों का दायरा बढ़ाया जाएगा. इसके लिए कुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में मेला लगेगा.
  • ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को मंजूरी मिली है.
  • नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए किसान जी मुआवजा देने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है.
  • जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है.
  • बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है.
  • मुरादाबाद विवि का नाम गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय किया गया है.
  • राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव पास हुआ है.
  • बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story