Begin typing your search above and press return to search.

UP Blackout Today : आज शाम अचानक अंधेरे में क्यों डूब जाएंगे यूपी के 75 जिले? सायरन की गूंज और 10 मिनट का ब्लैक आउट...जानें क्या होने वाला है

UP Blackout Today : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज यानी 23 जनवरी की शाम को सन्नाटा और अंधेरा छाने वाला है, घबराने की बात नहीं है, दरअसल योगी सरकार किसी भी आपातकालीन स्थिति या युद्ध जैसे हालातों से निपटने के लिए अपनी तैयारियो को परखने जा रहे है

UP Blackout Today : आज शाम अचानक अंधेरे में क्यों डूब जाएंगे यूपी के 75 जिले? सायरन की गूंज और 10 मिनट का ब्लैक आउट...जानें क्या होने वाला है
X

UP Blackout Today : आज शाम अचानक अंधेरे में क्यों डूब जाएंगे यूपी के 75 जिले? सायरन की गूंज और 10 मिनट का ब्लैक आउट...जानें क्या होने वाला है

By UMA

UP Mock Drill : लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज यानी 23 जनवरी की शाम को सन्नाटा और अंधेरा छाने वाला है, घबराने की बात नहीं है, दरअसल योगी सरकार किसी भी आपातकालीन स्थिति या युद्ध जैसे हालातों से निपटने के लिए अपनी तैयारियो को परखने जा रहे है, शाम ठीक 6 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा

इस मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले जैसी चेतावनी देने वाला सायरन करीब 2 मिनट तक गूंजेगा, जैसे ही सायरन बजेगा, पूरे प्रदेश की बिजली काट दी जाएगी राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में होने वाले इस मुख्य अभ्यास मे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे, उनके साथ प्रशासन और पुलिस विभाग के तमाम बड़े अफसर भी तैयारियो का जायजा लेंगे

क्यों हो रहा है ऐसा अभ्यास

इस ड्रिल का मकसद यह देखना है की अगर कभी अचानक कोई बड़ा संकट या हवाई हमला होता है, तो पुलिस, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग आपस में कैसे तालमेल बैठाते है, 10 मिनट के इस ब्लैकआउट के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी

इससे पहले पिछले साल 7 मई को भी इसी तरह का अभ्यास किया गया था, लेकिन इस बार यह पूरे 75 जिलों में एक साथ बड़े स्तर पर हो रहा है, बिजली विभाग को निर्देश दिए गए है की शाम 6 बजे से 6:10 तक बिजली बंद रखी जाए, नागरिक सुरक्षा विभाग इस पूरे ऑपरेशन की कमान संभाल रहा है ताकि आम जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक और तैयार रखा जा सके

Next Story