Begin typing your search above and press return to search.

UP BEd JEE Result 2025: उत्तर प्रदेश बीएड जेईई रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

UP BEd JEE Result 2025: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी(Bundelkhand University) ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE Result) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

UP BEd JEE Result 2025: उत्तर प्रदेश बीएड जेईई रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
X

UP BEd JEE Result 2025

By Neha Yadav

UP BEd JEE Result 2025: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE Result) 2025 में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म हो गया है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी(Bundelkhand University) ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE Result) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

UP BEd रिजल्ट जारी

आज, 16 जून को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE Result) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शामिल होंगे. जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा.

बता दें, 3 लाख 5 हजार 99 अभ्यर्थियों ने यूपी बीएड (UP BEd) की प्रवेश परीक्षा दी थी. जबकि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 3 लाख 44 हजार 456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बीएड प्रवेश परीक्षा 1 जून को एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा विभिन्न जिलों में फैले 751 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

UP BEd Result 2025 कैसे चेक करें?

UP BEd रिजल्ट चेक करने के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.

फिर वहां 'UP B.Ed JEE Result 2025' के लिंक पर जाकर क्लिक करें.

UP B.ED 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.

मांगी गई जानकारी जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें.

कब से शुरू होगी काउंसिलिंग

यूपी बीएड रिजल्ट जारी होने के बाद अब लोगों की नजरें काउंसिलिंग पर है. काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाती है. बीएड संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा. जिसके लिए जल्द ही डेट सामने सामने आएगी. अभ्यर्थी को रैंक के अनुसार ही काउंसिलिंग में भाग लेंगे और आवंटित यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में बीएड कोर्स के लिए प्रवेश ले पाएंगे. इसलिए छात्र नियमित रूप से ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर नजर रखें.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल यूनिवर्सिटी

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या (फैजाबाद)

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी (प्रवर्तन एवं परीक्षा संचालन)

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर

इलाहाबाद (प्रयागराज) राज्य विश्वविद्यालय

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर/कपिलवस्तु

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़

मा शकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story