UP News: योगी सरकार ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, जानिए क्यों लिया फैसला?
UP Assistant Professor Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है। यह फैसला परीक्षा में धांधली और अवैध पैसे वसूली के मामले सामने आने के बाद लिया गया है।

लखनऊ। UP Assistant Professor Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है। यह फैसला परीक्षा में धांधली और अवैध पैसे वसूली के मामले सामने आने के बाद लिया गया है। सरकार का कहना है कि प्रदेश की सभी भर्तियां साफ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की ओर से विज्ञापन संख्या-51 के तहत अप्रैल 2025 में सहायक आचार्य की परीक्षा कराई गई थी। इसी परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश एसटीएफ को नकल और फर्जी प्रश्नपत्र से जुड़ी शिकायतें मिली थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपनीय जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान यूपी एसटीएफ ने 20 अप्रैल 2025 को तीन आरोपियों महबूब अली, बैजनाथ पाल और विनय पाल को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इन लोगों ने परीक्षा के फर्जी प्रश्नपत्र तैयार कर अभ्यर्थियों से पैसे लिए।
जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी महबूब अली तत्कालीन आयोग अध्यक्ष का गोपनीय सहायक था। इसी वजह से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए आयोग अध्यक्ष से इस्तीफा ले लिया गया।
पूछताछ में महबूब अली ने स्वीकार किया कि उसने मॉडरेशन प्रक्रिया के दौरान प्रश्नपत्र निकाल लिए थे और उन्हें पैसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों तक पहुंचाया। एसटीएफ ने डेटा जांच और तकनीकी सबूतों के आधार पर इस बात की पुष्टि की है।
मोबाइल डेटा के जांच के बाद यह साफ हो गया कि परीक्षा में धांधली हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को रद्द करने के आदेश दिए। सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को निर्देश दिया है कि परीक्षा दोबारा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई जाए ताकि किसी भी अभ्यर्थी के साथ नाइंसाफी न हो।
