UP ASI Par Hamla: ASI पर धनुष-बाण से हमला: जान बचने के लिए भागा तो दफ्तर में घुसकर मारा... घटना का CCTV आया सामने...
UP ASI Par Hamla: उत्तरप्रदेश में लखनऊ में CBI कार्यालय की सुरक्षा में तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर बिहार के मुंगेर से आए शख्स ने धनुष-बाण से हमला किया. हमले में एएसआई गंभीर रूप से घायल हुए. हमलावर पूर्व रेलवेकर्मी है, जिसे अपनी नौकरी जाने का आरोप CBI पर था.

UP ASI Par Hamla: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक ऐसी सनसनीखेज घटना घटी जिसने सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर एक साथ सवाल खड़े कर दिए. CBI कार्यालय के गेट पर ड्यूटी कर रहे एएसआई वीरेंद्र सिंह पर एक शख्स ने अचानक धनुष-बाण से हमला कर दिया. हमले में बाण सीधे ASI के सीने में जा लगी. घायल ASI को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
हमले की सूचना मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अपने जीवन की कुछ पुरानी घटनाओं को लेकर CBI से नाराज चल रहा था.
हमलावर की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है. दिनेश ने पूछताछ में बताया कि वह भारतीय रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्यरत था. साल 1995 में उसने अपने विभाग में एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद CBI ने उस केस की जांच की. हालांकि, इसके बाद दिनेश को कुछ समय बाद नौकरी से निकाल दिया गया.
उसे यह विश्वास है कि CBI ने उसे जानबूझकर फंसाया और उसकी नौकरी छुड़वाई. तब से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया और अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए बना रहा था.
कैसे हुआ हमला?
ASI वीरेंद्र सिंह सुबह करीब 11:15 बजे सीबीआई कार्यालय के गेट पर ड्यूटी कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे संदिग्ध हालत में बैठा है. जब ASI ने उससे पूछताछ की, तो वह अचानक आक्रोशित हो गया और अपने पास रखे धनुष-बाण से हमला कर दिया.
सीने पर लगा बाण
पहला बाण सीधा एएसआई के सीने के दाहिनी ओर जा लगा. इसके बाद हमलावर ने और भी बाण चलाए, लेकिन एएसआई ने खुद को किसी तरह बचाया. कुछ ही पलों में वहां मौजूद अन्य लोग और सीबीआई स्टाफ मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया.
हमले के बाद CBI कार्यालय के अधिकारियों ने तुरंत घायल ASI को उठाया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि बाण की चोट लगभग 5 सेमी गहरी है, और उपचार जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते अस्पताल लाने से ASI की जान बच गई, लेकिन अभी भी वह निगरानी में हैं.
दिनेश मुर्मू का यह पहला आपराधिक प्रयास नहीं है. वर्ष 2005 में वह दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचा था, जहां उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था और उसे तिहाड़ जेल भेजा गया था. इसके बाद वह बिहार लौट गया. साल 2015 में जौनपुर रेलवे स्टेशन पर उसका जीआरपी के एक जवान से विवाद हुआ था, जहां उसने उस पर भी हमला किया था. इस हमले के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया और वह साढ़े तीन साल जेल में रहा. इन घटनाओं से साफ है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित है और बार-बार कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करता रहा है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसकी मानसिक जांच करवाई जा रही है.
