Begin typing your search above and press return to search.

Unnao Murder Case: छात्रा का दो लड़कों से था अफेयर, नाराज प्रेमी ने मर्डर कर शव के किये कई टुकड़े, फिर... बर्बरता देख सिहर उठे लोग

Unnao Murder Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक लव ट्रायंगल का मामला सामने आया है. जिसका खौफनाक अंत हुआ. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर जंगल में छिपा दिए.

Unnao Murder Case: छात्रा का दो लड़कों से था अफेयर, नाराज प्रेमी ने मर्डर कर शव के किये कई टुकड़े, फिर... बर्बरता देख सिहर उठे लोग
X

Unnao Murder Case

By Neha Yadav

Unnao Murder Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक लव ट्रायंगल का मामला सामने आया है. जिसका खौफनाक अंत हुआ. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर जंगल में छिपा दिए. पुलिस ने मामले में आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

दस से दिन से लापता थी छात्रा

दरअसल, यह पूरा मामला औरास थाना क्षेत्र का है. कबरोई गांव के रहने वाले होमगार्ड हृदय नारायण की 19 वर्षीय बेटी उपासना कक्षा 12वीं क्लास की छात्रा थी. वह बीजेडी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. उपासना कुछ दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकली थी. लेकिन वो घर नहीं लौटी. परिजन काफी परेशान हुए उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद 15 फरवरी को पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट औरास थाने में दर्ज कराई.

जंगल से मिले थे कटे हुए हाथ

वहीँ, गुरुवार को जानवर चराने गए ग्रामीणों को लहरू गांव के पास स्थित बबूल के जंगल में स्कूल बैग, आईडी कार्ड, कुर्ता सलवार और एक कटा हुआ हाथ मिला था. कटे हुए हाथ में कलेवा बंधा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समान और कटे हुए हाथ को कब्जे में लेकर समान की पहचान करने के लिए छात्रा के परिजनों को बुलाया. जिसकी पहचान लापता लड़की के रूप में हुई.

एसपी और सीओ ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद मृतका और उसके घर के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई तो मृत छात्रा के गोड़वा सामद गांव निवासी पहले प्रेमी तौहीद का नाम सामने आया. पुलिस तौहीद की तलाशी में जुट गयी. इसी बीच गुरुवार की रात औरास थाना प्रभारी लहरू गांव के पास जब चेकिंग कर रहे थे. तब बाइक सवार आरोपी पुलिस को देख भागने लगा उसके बाद फायर करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी.

छात्रा के प्रेमी ने ही ली जान

पुलिस ने आरोपी तौहीद को गिरफ्तार कर लिया. उसने छात्रा उपासना के अपहरण और फिर उसकी हत्या कर शव जंगल में छिपाने की बात स्वीकार की. पूछताछ में पता चला मुस्लिम युवक तौहीद का मृत छात्रा के साथ संबंध था. वह हैदराबाद में बड़े भाई तौसीफ के साथ सिलाई का काम करता है. वो अक्सर आरोपी से पैसों की मांग करती थी. इसी बीच उसका संबंध किसी और से हो गया. मृतक युवती दोनों ही लोगों से युवती फोन पर बात करती थी.

कुछ दिन पहले उपासना ने अपने मोबाइल में चंडीगढ़ में रहने वाले प्रदीप नाम के युवक की डीपी लगाई तो शक हुआ. उसे पता चला कि उसका कहीं और भी सम्ब्नध हैं. जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. 10 फरवरी को आरोपी युवक ने फोन कर छात्रा को मिलने के लिए बुलाया. युवक ने छात्रा का अपहरण कर लिया और उसे लेकर जंगल चला गया. दोनों में फिर काफी विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में गला दबा कर युवती की हत्या कर दी और शव को काटकर जंगल में छुपा दिया. फ़िलहाल पुलिस ने मृतक छात्रा के शव के अवशेष को बरामद किया है और उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story