Begin typing your search above and press return to search.

Unnao Constable News: IPS अजय पाल - यशवीर सिंह को मारूंगा गोली... कांस्टेबल ने SP को मारने की दी धमकी, Video हुआ वायरल

Unnao Constable News:

Unnao Constable News: IPS अजय पाल - यशवीर सिंह को मारूंगा गोली... कांस्टेबल ने SP को मारने की दी धमकी, Video हुआ वायरल
X
By Neha Yadav

Unnao Constable News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही सिपाही का नौ पेज का सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही ने दो जिलों के पुलिस अधिकारियों आईपीएस अजयपाल शर्मा और यशवीर सिंह को गोली मारने की धमकी देते हुए आत्महत्या करने की बात कही है.

सिपाही का वीडियो वायरल

दरअसल, पूरा मामला उन्नाव जिले का है. अखिलेश यादव यूपी पुलिस में हेड कान्स्टेबल है. सिपाही अखिलेश यादव जौंनपुर का रहने वाला है, जो उन्नाव में तैनात है. सिपाही अखिलेश यादव ने बुधवार 25 दिसंबर को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो में उसने कहा कि "मुझे जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है और लगातार उसका आर्थिक, मानसिक, सामाजिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है.

उसने सोनभद्र के एक अधिकारी पर संगीन आरोप लगाए हैं. कांस्टेबल ने पुलिस अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं. यह भी कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट लगाकर बचाया जा रहा है. वायरल वीडियो में कांस्टेबल ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों को इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से दे दी थी. लेकिन न्याय नहीं मिला. जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो. उसने आगे न्याय न मिलने पर मै आत्महत्या की करने की बात कही है. उसने कहा, न्याय न मिलने पर उसने इस्तीफा लिखा और इच्छामृत्यु की मांग रखी है.

दो जिलों के एसपी को गोली मारने की धमकी

अखिलेश यादव ने कहा मामले में 30 अधिकारी दोषी हैं लेकिन अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई मुझे लगभग नौ महीने से गुमराह किया जा रहा है. उल्टा प्रताड़ित किया जा रहा है. सिपाही ने कहा कि हमारे मामले में मैंने 172 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है, जिसका वीडियो भी मेरे पास है. वो इन बेईमानों को गोली मारना चाहता है. लेकिन 30 लोगों को इकट्ठा नहीं मार सकता. इसलिए जौनपुर एसपी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को मारने का निर्णय लिया है. लेकिन मुझे राइफल की ड्यूटी से हटा दिया गया है.

वायरल वीडियो में कांस्टेबल ने अपनी शादी और तलाक के बारे में बताते हुए कहा, "2021 हमने विभाग में तैनात एक महिला सिपाही से शादी की थी. लेकिन कुछ महीनों बाद उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से है. जिसके बाद तलाक की नौबत आ गई. 2023 में उसकी पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. जिसके लिए उसे जेल भी हुई थी.

सिपाही हुआ ससपेंड

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले में उन्नाव पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने सिपाही को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. सिपाही को पुलिस की छवि धूमल करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story