Begin typing your search above and press return to search.

Udhayanidhi Stalin News: CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि की बढ़ी मुश्किलें, रामपुर में FIR दर्ज

Udhayanidhi Stalin News: सनातन धर्म पर विवादित बयान के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में FIR दर्ज की गई है जिससे अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

Udhayanidhi Stalin News: CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि की बढ़ी मुश्किलें, रामपुर में FIR दर्ज
X
By S Mahmood

Udhayanidhi Stalin News: सनातन धर्म पर विवादित बयान के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में FIR दर्ज की गई है जिससे अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हर्ष गुप्‍ता और राम सिंह लोधी ने सिविल लाइंस स्थित रामपुर कोतवाली में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत करते हुए ये एफआईआर दर्ज कराई हैं।

बार एसोसिएशन रामपुर के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी और पूर्व महासचिव हर्ष गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उन्होंने स्टालिन और प्रियंक खड़गे पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों नेताओं के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में धारा 153ए, 295 ए के तहत केस दर्ज किया गया है।

अधिवक्‍ता हर्ष गुप्‍ता का कहना है कि चार सितम्‍बर 2023 को अखबार में तमिलनाडु सीएम के पुत्र और वहां के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन द्वारा सनातन धर्म के बारे में की गई अभद्र टिप्‍पणी के बारे में छपा। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू और मलेरिया से की थी। इसके अगले दिन कर्नाटक सरकार में पंचायती राज मंत्री और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने भी उदयनिधि के बयान का समर्थन किया।

अधिवक्‍ता हर्ष गुप्‍ता ने कहा कि उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के बयानों से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन धर्म अनंत और निरंतर धर्म है। इस पर किसी भी व्‍यक्ति विशेष या किसी भी धर्म के व्‍यक्ति को अभद्र टिप्‍पणी करने की जरूरत नहीं है। ऐसी टिप्‍पणियों से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

वहीं रामपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष राम सिंह लोधी ने मामले की शिकायत एसपी से की। इसके बाद सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। अधिवक्‍ताओं ने कहा कि विवादित टिप्‍पणी करने वाले बड़े पद पर आसीन हैं। उन्‍हें इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि वे केवल अपने ही वर्ग विशेष के मंत्री या पद पर आसीन नहीं हैं बल्कि अपने पूरे राज्‍य का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। राज्‍य में सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं।

शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुरादाबाद में ताड़ीखाना चौक पर कांग्रेस नेता उदयनिधि स्टालिन का पुतला फूंका। कार्यकर्ता उदयनिधि की तरफ से कथित तौर से सनातन धर्म पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित हो उठे।

Next Story