Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Vacancy 2025: सरकारी टीचर बनने का मौका, 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

Teacher Vacancy 2025: अगर आप शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तरप्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती होनी है. उत्तरप्रदेश सरकार 50 हजार से अधिक पदों के पर भर्ती की तैयारी कर रहा है.

Teacher Vacancy 2025: सरकारी टीचर बनने का मौका, 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी शिक्षकों की भर्ती,
X

Teacher Vacancy 2025

By Neha Yadav

Teacher Vacancy 2025: अगर आप शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तरप्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती होनी है. उत्तरप्रदेश सरकार 50 हजार से अधिक पदों के पर भर्ती की तैयारी कर रहा है.

50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

जानकारी के मुताबिक़, उत्तरप्रदेश कार्मिक विभाग(Uttar Pradesh Personnel Department) 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करेगा. शिक्षकों की भर्ती के लिए का कार्मिक विभाग ड्राफ्ट तैयार कर रहा है. ड्राफ्ट तैयार होते ही इसे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग(UP Education Selection Commission) के पास भेज दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से मंजूरी मिलते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

मंजूरी मिलते ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा. जिसमे पदों की संख्या, प्रकार, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और चयन मानदंड जैसे बिंदु शामिल किए जाएंगे. 50 हजार से अधिक पदों के पर होने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा स्कूल में रिक्त पद भरे जाएंग.

दो माह बाद आ सकता है विज्ञापन

बता दें, राज्य में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के कई पद रिक्त है. यूपी शिक्षा चयन आयोग को बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्तियां करनी हैं. लेकिन विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा नहीं मिल पाया है. जिस वजह से भर्ती शुरू नहीं हो सकी है. वहीं, भर्ती के अधियाचन के प्रारूप पर अभी भी कन्फूजन बना हुआ है. ओस सम्बन्ध में कार्मिक विभाग और शिक्षा सेवा आयोग के बीच 10 दौर की बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन पर सफल परिणाम नहीं निकले थे. जिस वजह से भर्ती का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है. ड्राफ्ट तैयार कर आयोग को भेजने की इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो महीने का समय लग सकता है.

सूत्रों के मुताबिक़, परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तकरीबन 30 हजार पद, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी थी, वहीं अशासकीय महाविद्यालयों में करीब डेढ़ हजार पदों पर भर्ती होनी थी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story