Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Crime News: 49 सेकंड 7 थप्पड़... ABCD न लिख पाने पर टीचर ने 4 साल के मासूम को बाल पकड़कर पीटा, घटना CCTV में कैद

Teacher Crime News:

Teacher Crime News: 49 सेकंड 7 थप्पड़... ABCD न लिख पाने पर टीचर ने 4 साल के मासूम को बाल पकड़कर पीटा, घटना CCTV में कैद
X
By Neha Yadav

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. यहाँ एक शिक्षिका ने क्रूरता की हदें पार कर दी. होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने चार साल के मासूम को बाल पकड़ कर बेरहमी से पीटा. उसपर थप्पड़ बरसाए. यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक़, घटना कानपुर के बिरहाना रोड स्थित एक निजी स्कूल का है. फूलबाग के खेरेपति मंदिर के पास रहने वाले साल के बच्चे जो नर्सरी कक्षा में पढ़ता है. सोमवार को बच्चे को शिक्षिका रितिका सक्सेना ने होमवर्क न करने पर बेरहमी से बाल खींच खींचकर मारा. इतना ही उसपर भी थप्पड़ बरसाए. घटना वाले दिन जब बच्चा स्कूल से घर पंहुचा तो गुमसुम था. बच्चा घर में भी किसी से बात नहीं कर रहा था. ना ही खाना खाया.

बच्चे की माँ ने जब पूछा तो उसने बताया कि शिक्षिका रितिका सक्सेना ने उसे मारा है. उसने बताया कि टीचर ने उसे एबीसीडी लिखने को कहा था लेकिन वह नहीं लिख पाया. जिसके बाद टीचर ने उसे मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. स्कूल की सीसीटीवी फुटेज भी देखी गयी जिसमे शिक्षिका साफ़ बच्चे को मारते हुए दिखाई दे रही थी. वीडियो साफ़ देखा जा सकता है टीचर ने 49 सेकंड के अंदर बच्चे को 7 थप्पड़ मारे उसके बाल खींचे.

इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गयी. परिजनों ने शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराइ. हालंकि स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका के माफ़ी मांगे जाने के बाद परिजन ने केस वापस ले ली है. शिक्षिका का कहना है घर की टेंशन के कारण वह परेशान थी. जिस वजह से ऐसा हो गया. शिक्षिका ने माफ़ी मांगी है. वहीँ स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को नौकरी से निकालने का आश्वासन दिया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story